ETV Bharat / state

नोएडा में 1.26 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में कोर्ट ने दिया आदेश, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज - cheating case in noida - CHEATING CASE IN NOIDA

Cheating case in noida: नोएडा में 1.26 करोड़ रुपये की ठगी का मामले में कोर्ट के आदेश के बाद चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

गौतमबुद्ध नगर न्यायालय
गौतमबुद्ध नगर न्यायालय (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सात करोड़ रुपये की आवासीय और व्यवसायिक प्रापर्टी बेचने के नाम पर 1.26 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में महिला सहित चार लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में रिषभ कुमार जैन ने बताया कि वह सेक्टर-11 स्थित मैसर्स भूमिया इंटरप्राइजेज में पार्टनर है. उसने परमिंदर बाबा नामक शख्स को प्रॉपर्टी के लिए जतिंदर सिंह से एग्रीमेंट किया था. 19 अक्टूबर, 2022 को परिचित प्रदीप सिंह व परमिंदर बाबा के ऑफिस आकर शरद यादव नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके पास एक आवासीय और एक व्यवसायिक बिकाऊ है. उसने आवासीय प्रापर्टी की कीमत दो करोड़ और व्यवसायिक प्रॉपर्टी की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई. बताया गया कि प्रॉपर्टी का मालिक जतिंदर सिंह है जो उसका दोस्त है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: रेकी करने के बाद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सौदा तय हुआ तो जतिंदर सिंह ने कहा कि वह केवल रजिस्ट्री के समय ही भारत आएगा और बाकी काम भाई हरिंदर सिंह करेगा. सौदा तय होने के बाद उसने एक करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन एग्रीमेंट टू सेल नहीं किया गया. जानकारी के बाद पता चला कि जिन जमीनों का सौदा तय हुआ है, वह पहले ही बिक चुकी है. पीड़ित ने 26 लाख रुपये के स्टांप भी खरीद लिए थे.

आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित ने मामले की शिकायत पहले स्थानीय थाने में की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली. अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हरविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, धीरज गौड़ और कोकिल गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- भलस्‍वा के सनसनीखेज मर्डर के मुख्‍य आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, हत्‍या के बाद से अंडरग्राउंड था

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में सात करोड़ रुपये की आवासीय और व्यवसायिक प्रापर्टी बेचने के नाम पर 1.26 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में महिला सहित चार लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है. पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में रिषभ कुमार जैन ने बताया कि वह सेक्टर-11 स्थित मैसर्स भूमिया इंटरप्राइजेज में पार्टनर है. उसने परमिंदर बाबा नामक शख्स को प्रॉपर्टी के लिए जतिंदर सिंह से एग्रीमेंट किया था. 19 अक्टूबर, 2022 को परिचित प्रदीप सिंह व परमिंदर बाबा के ऑफिस आकर शरद यादव नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके पास एक आवासीय और एक व्यवसायिक बिकाऊ है. उसने आवासीय प्रापर्टी की कीमत दो करोड़ और व्यवसायिक प्रॉपर्टी की कीमत पांच करोड़ रुपये बताई. बताया गया कि प्रॉपर्टी का मालिक जतिंदर सिंह है जो उसका दोस्त है.

यह भी पढ़ें- नोएडा: रेकी करने के बाद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सौदा तय हुआ तो जतिंदर सिंह ने कहा कि वह केवल रजिस्ट्री के समय ही भारत आएगा और बाकी काम भाई हरिंदर सिंह करेगा. सौदा तय होने के बाद उसने एक करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन एग्रीमेंट टू सेल नहीं किया गया. जानकारी के बाद पता चला कि जिन जमीनों का सौदा तय हुआ है, वह पहले ही बिक चुकी है. पीड़ित ने 26 लाख रुपये के स्टांप भी खरीद लिए थे.

आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित ने मामले की शिकायत पहले स्थानीय थाने में की थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उसने न्यायालय की शरण ली. अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हरविंदर सिंह, जतिंदर सिंह, धीरज गौड़ और कोकिल गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- भलस्‍वा के सनसनीखेज मर्डर के मुख्‍य आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, हत्‍या के बाद से अंडरग्राउंड था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.