अम्बेडकरनगर : अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट से 'इंडिया' गठबंधन के सपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. लालजी वर्मा पर यह मुकदमा गृहमंत्री अमित शाह के एक वीडियो को कथित तौर पर शेयर करने को लेकर हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बीती 28 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया है. कथित तौर पर वीडियो शेयर करने के मामले में सोमवार 29 अप्रैल की आधी रात दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर पहुंची.
लालजी वर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन सभा में भारी संख्या में भीड़ जुटाकर लालजी वर्मा ने एक सियासी संदेश भी दिया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को फंसाना चाहती है. बीजेपी की मंशा थी मेरा नामांकन दाखिल न होने पाए. दिल्ली पुलिस रात में 11 बजे मेरे घर पहुंची. मेरा नामांकन रोकने के लिए साजिश रची गई है. लेकिन, इसका जवाब जनता देगी. यह चुनाव मैं नही लड़ रहा हूं बीजेपी के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है.
उन्होंने कहा कि हमने नामांकन दाखिल किया है. हम जनता के बीच जाकर इस सरकार जो आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो भारतीय जनता पार्टी का कुशासन है, जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति करती है और साथ ही साथ बाबा साहब के संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है, उसको लेकर जागरूक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 29 तारीख को रात 11:30 बजे पुलिस हमारे घर पहुंच गई, जो इस बात को साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी विपक्षी नेताओं को डराकर, धमकाकर और जिस तरीके से सूरत में उन्होंने किया. इस तरह का आचरण करना चाहती है लेकिन, अंबेडकर नगर की आम जनता संघर्ष करने वाली जनता है और हम सब लोग जो आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, किसी भी संघर्ष से डरने वाले नहीं हैं. कितने भी मुकदमे कर लें, आम जनता के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कुशासन को मिटाने का काम करेंगे.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा अम्बेडकरनगर से 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी हैं. आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सपा नेता लालजी वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था, जिसके बाद पुलिस ने 28 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया और दूसरे दिन ही रात 11 बजे के बाद नोटिस लेकर लालजी वर्मा के घर पहुंच गई.