देहरादूनः कुंभ मेला हरिद्वार- 2021 के दौरान कोविड-19 के फर्जी रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाने के संबंध में संबंधित लैब संचालक के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार (ईडी) द्वारा कुंभ मेला 2021 के दौरान कोविड के फर्जी रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टैस्ट किए जाने के संबंध में जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. ईडी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट की जांच में प्रथम दृष्टया फर्जी टेस्ट किए जाने की पुष्टि हुई थी. साथ ही पटेलनगर क्षेत्र के अंर्तगत स्थित डीएनए लैब में कोविड परीक्षणों की फर्जी एंट्री पाई गई थी.
ये है मामलाः प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार (ईडी) द्वारा कुंभ मेला हरिद्वार में साल 2021 के दौरान देहरादून और हरिद्वार के अलग-अलग अस्पतालों द्वारा कोविड-19 की फर्जी रेपिड एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाने के संबंध में कोतवाली हरिद्वार में मैक्स कॉर्पोरेट सर्विस कुम्भ मेला और नलवा लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड हिसार समेत डॉक्टर लाल चंदानी लैब दिल्ली के खिलाफ मुकदमा पंजीकत किया गया था.
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत की गई जांच में पाया कि थाना पटेलनगर स्थित डीएनए लैब द्वारा कुंभ मेला हरिद्वार 2021 के दौरान फर्जी रैपिड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट के फर्जी एंट्री की गई. जिसके लिए लैब को सरकारी धन कुल 84 लाख 57 हजार 616 रुपये का भुगतान किया गया. प्रयोगशाला के आईसीएमआर डेटा की जांच में प्रयोगशाला लैब द्वारा किए गए परीक्षण के संबंध में आईसीएमआर पोर्टल पर की गई अधिकांश एंट्री नकली पाई गई और कई रोगियों के लिए अलग-अलग तारीखों पर एक ही मोबाइल नंबर और मरीजों के अलग-अलग पते होना पाया गया है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना पटेलनगर में डीएनए लैब के संचालक दिव्य प्रकाश निवासी देहरादून के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE : हरिद्वार कुंभ में जिस लैब ने किए लाखों टेस्ट, उसका पता निकला फर्जी