रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में शराब कारोबारी के साथ साझेदारी करने पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के परिचितों पर शराब के कारोबार में साझेदारी करने के नाम पर 25 लाख की रकम हड़पने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि परिचितों के रकम हड़पने के बाद उनके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. महिला ने पति की मौत का जिम्मेदार धोखाधड़ी करने वाले आठ लोगों को ठहराया है. महिला ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.
बता दें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंढेरा स्थित अशोक नगर निवासी सुनीता देवी नामक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने बताया है कि साल 2023 अप्रैल माह में उनके पति प्रमोद कुमार के एक परिचित ने शराब व्यवसाय में साझेदारी करने की बात कही. परिचित के विश्वास में आकर शराब व्यवसाय में उनके पति साझेदार बनने के लिए राजी हो गए. इसी दौरान उनके पति ने परिचित को करीब 25 लाख रुपये की रकम दे दी. महिला का आरोप है कि परिचित ने उनके पति को साझेदार न बनाकर एक महिला और छह लोगों को साझेदार बना लिया. जब इस बात की जानकारी उनके पति को लगी तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी. महिला का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर परिचित ने उनके पति को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उनके पति मानसिक रूप से परेशान रहने लगे. इसके बाद उनके पति को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद उन्हें देहरादून में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां कुछ दिनों बाद ही उनकी मौत हो गई.
महिला ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों की वजह से उनके पति की मौत हुई है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर उनके पति की तरफ से दी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया महिला की तहरीर के आधार पर शिव नारायण और उसकी पत्नी निवासी सोहलपुर सिकरौढा, कलियर, प्रीतम सिंह निवासी रामनगर, रुड़की, शिवमोहन निवासी बेहेडेकी, रुड़की, राजेश कुमार निवासी सोहलपुर सिकरौढा़, कलियर, अमित कुमार निवासी लिब्बरहेड़ी, मंगलौर, प्रमोद कुमार निवासी अशोक नगर ढंढेरा, रुड़की नितिन कुमार सोहलपुर सिकरौढ़ा, कलियर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-ऋषिकेश में किरायेदार ने घर में की सेंधमारी, कैश, ज्वेलरी लेकर हुआ फुर्र, मकान मालिक को लगाया चूनाhttps://www.etvbharat.com/hi/!state/tenant-ran-away-with-cash-jewelery-from-landlords-house-in-rishikesh-uts24021606551