ETV Bharat / state

राजसमंद : फर्जी पट्‌टा बनाने के आरोप में सभापति सहित 10 पर एफआईआर - fake patta

राजसमंद में फर्जी पट्‌टा बनाने के आरोप में नगरपरिषद सभापति समेत 10 लोगों पर राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है. एससी-एसटी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

राजसमंद में फर्जी पट्‌टा मामला
राजसमंद में फर्जी पट्‌टा मामला (ETV Bharat Rajasamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 9:29 PM IST

अशोक टांक, सभापति, नगरपरिषद राजसमंद (ETV Bharat Rajsamand)

राजसमंद : शहर में कथित तौर पर फर्जी पट्‌टा बनाने के आरोप को लेकर नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, पूर्व आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित 10 लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है. एससी-एसटी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है.

राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि कुम्हारिया खेड़ा, नाथद्वारा निवासी भूपेंद्र कुमार खटीक की रिपोर्ट पर न्यायालय के आदेश पर राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है. देवथड़ी निवासी अंबालाल कुमावत उनके भाई दिनेशचंद्र कुमावत, पन्नालाल कुमावत, रेगर मोहल्ला राजनगर निवासी मांगीलाल रेगर, केलवा निवासी शंकरलाल रेगर, नगरपरिषद के तत्कालीन आयुक्त जनार्दन शर्मा, सभापति अशोक टांक, सौ फीट रोड राजसमंद निवासी मनीष देवपुरा, नाथद्वारा निवासी संजय कुमार सिंघवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. अब प्रकरण की जांच उप निरीक्षक पूराराम द्वारा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- करौली : निलंबित सभापति रशीदा खातून की बढ़ी मुश्किलें, फर्जी पट्टा जारी करने का मामला दर्ज - Case filed for issuing fake lease

आरोप गलत, नियमानुसार बनाया पट्‌टा : वहीं, नगरपरिषद सभापति अशोक टांक ने कहा कि तहसीलदार, टाउन प्लानर की स्वीकृति व नियमानुसार ही पट्‌टा जारी किया गया है. जो आरोप लगाए गए हैं, वह झूठे व गलत हैं. पुलिस जांच में दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा, क्योंकि खातेदार आराजी नंबर के नाम की स्वीकृति तहसीलदार व पटवारी रिपोर्ट आने पर ही नगरपरिषद द्वारा पट्‌टा जारी किया जाता है.

अशोक टांक, सभापति, नगरपरिषद राजसमंद (ETV Bharat Rajsamand)

राजसमंद : शहर में कथित तौर पर फर्जी पट्‌टा बनाने के आरोप को लेकर नगरपरिषद सभापति अशोक टांक, पूर्व आयुक्त जनार्दन शर्मा सहित 10 लोगों के खिलाफ राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है. एससी-एसटी न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है.

राजनगर थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि कुम्हारिया खेड़ा, नाथद्वारा निवासी भूपेंद्र कुमार खटीक की रिपोर्ट पर न्यायालय के आदेश पर राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है. देवथड़ी निवासी अंबालाल कुमावत उनके भाई दिनेशचंद्र कुमावत, पन्नालाल कुमावत, रेगर मोहल्ला राजनगर निवासी मांगीलाल रेगर, केलवा निवासी शंकरलाल रेगर, नगरपरिषद के तत्कालीन आयुक्त जनार्दन शर्मा, सभापति अशोक टांक, सौ फीट रोड राजसमंद निवासी मनीष देवपुरा, नाथद्वारा निवासी संजय कुमार सिंघवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. अब प्रकरण की जांच उप निरीक्षक पूराराम द्वारा की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- करौली : निलंबित सभापति रशीदा खातून की बढ़ी मुश्किलें, फर्जी पट्टा जारी करने का मामला दर्ज - Case filed for issuing fake lease

आरोप गलत, नियमानुसार बनाया पट्‌टा : वहीं, नगरपरिषद सभापति अशोक टांक ने कहा कि तहसीलदार, टाउन प्लानर की स्वीकृति व नियमानुसार ही पट्‌टा जारी किया गया है. जो आरोप लगाए गए हैं, वह झूठे व गलत हैं. पुलिस जांच में दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा, क्योंकि खातेदार आराजी नंबर के नाम की स्वीकृति तहसीलदार व पटवारी रिपोर्ट आने पर ही नगरपरिषद द्वारा पट्‌टा जारी किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.