उन्नाव: यूपी के उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव में युवक ने बिजली का बिल ज्यादा आने पर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों का आरोप था कि बिजली का बिल ठीक कराने के लिए युवक ऑफिसों के चक्कर लगा रहा था लेकिन, काम नहीं बन रहा था.
इससे हताश होकर उसने खुदकुशी कर ली. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अचलगंज क्षेत्र के तीन बिजली अधिकारियों को निलंबित करते हुए जेई व एसडीओ पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस खबर को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर सवाल उठाया है.
उन्नाव ज़िले के कुशलपुर गाँव के एक व्यक्ति श्री शुभम् पुत्र श्री महादेव की आत्महत्या से हुई मृत्यु से अत्यंत दुःखी हूँ।
— A K Sharma (@aksharmaBharat) October 10, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति।
घटना का समाचार मिलने के साथ ही मैं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों…
सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करके ऊर्जा मंत्री ने लिखा है कि उन्नाव जिले के कुशलपुर गांव के एक व्यक्ति शुभम पुत्र महादेव के आत्महत्या करने की घटना से अत्यंत दुःखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें. घटना की जानकारी होते ही मैं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के संपर्क में हूं. पुलिस एवं प्रशासन मौत के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है. लेकिन बिजली विभाग इसका कारण होने की प्राथमिक संभावना के दृष्टिगत बिजली अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.
यूपी में BJP सरकार के सिस्टम से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।
— Congress (@INCIndia) October 10, 2024
दरअसल, उन्नाव के शुभम राजपूत के घर का बिजली बिल 1 लाख 9 हजार रुपए आया था। शुभम के घर में सिर्फ दो पंखे, दो बल्ब, एक टीवी लगा हुआ है।
बिजली का बिल देखकर शुभम बहुत परेशान हुआ और इसे ठीक कराने के लिए बिजली… pic.twitter.com/oNztT7zrR3
बता दें कि जिन 3 अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें, विद्युत वितरण उपखण्ड बंथर के उपखण्ड अधिकारी रवि यादव, 33/11 केवी उपकेन्द्र अचलगंज के अवर अभियन्ता आशीष सिंह और विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय उन्नाव के अधिशासी अभियन्ता सूर्योदय कुमार वर्मा शामिल हैं. इनको निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उपखण्ड अधिकारी रवि यादव और अवर अभियन्ता आशीष सिंह के खिलाफ FIR की गई है. वहीं, कांग्रेस ने एक्स पोस्ट पर लिखा है 'BJP सरकार के सिस्टम से आज पूरे प्रदेश की जनता बेहाल है.हर विभाग में फैला भ्रष्टाचार और लापरवाही लोगों की जिंदगियां तबाह और बर्बाद कर रहा है। ये सरकार और सिस्टम की नाकामी है, जो लोगों की जान ले रही है.'
ये भी पढ़ेंः दो पंखे, दो बल्ब, एक LED टीवी का बिल आया एक लाख रुपए; युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- तनाव में था