ETV Bharat / state

बिजली बिल एक लाख रुपए आने पर खुदकुशी करने का मामला; उन्नाव के 3 अधिकारियों पर गिरी गाज, सस्पेंड

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जेई आशीष सिंह और एसडीओ रवि यादव पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 minutes ago

Etv Bharat
सुसाइड मामले में ऊर्जा मंत्री ने उन्नाव के 3 अधिकारियों को किया निलंबित (Photo Credit; ETV Bharat)

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव में युवक ने बिजली का बिल ज्यादा आने पर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों का आरोप था कि बिजली का बिल ठीक कराने के लिए युवक ऑफिसों के चक्कर लगा रहा था लेकिन, काम नहीं बन रहा था. इससे हताश होकर उसने खुदकुशी कर ली. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अचलगंज क्षेत्र के तीन बिजली अधिकारियों को निलंबित करते हुए जेई व एसडीओ पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करके ऊर्जा मंत्री ने लिखा है कि उन्नाव जिले के कुशलपुर गांव के एक व्यक्ति शुभम पुत्र महादेव के आत्महत्या करने की घटना से अत्यंत दुःखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें. घटना की जानकारी होते ही मैं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के संपर्क में हूं. पुलिस एवं प्रशासन मौत के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है. लेकिन बिजली विभाग इसका कारण होने की प्राथमिक संभावना के दृष्टिगत बिजली अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.

बता दें कि जिन 3 अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें, विद्युत वितरण उपखण्ड बंथर के उपखण्ड अधिकारी रवि यादव, 33/11 केवी उपकेन्द्र अचलगंज के अवर अभियन्ता आशीष सिंह और विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय उन्नाव के अधिशासी अभियन्ता सूर्योदय कुमार वर्मा शामिल हैं. इनको निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उपखण्ड अधिकारी रवि यादव और अवर अभियन्ता आशीष सिंह के खिलाफ FIR की गई है.

ये भी पढ़ेंः दो पंखे, दो बल्ब, एक LED टीवी का बिल आया एक लाख रुपए; युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- तनाव में था

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के गांव में युवक ने बिजली का बिल ज्यादा आने पर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों का आरोप था कि बिजली का बिल ठीक कराने के लिए युवक ऑफिसों के चक्कर लगा रहा था लेकिन, काम नहीं बन रहा था. इससे हताश होकर उसने खुदकुशी कर ली. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अचलगंज क्षेत्र के तीन बिजली अधिकारियों को निलंबित करते हुए जेई व एसडीओ पर एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.

सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करके ऊर्जा मंत्री ने लिखा है कि उन्नाव जिले के कुशलपुर गांव के एक व्यक्ति शुभम पुत्र महादेव के आत्महत्या करने की घटना से अत्यंत दुःखी हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें. घटना की जानकारी होते ही मैं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के संपर्क में हूं. पुलिस एवं प्रशासन मौत के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है. लेकिन बिजली विभाग इसका कारण होने की प्राथमिक संभावना के दृष्टिगत बिजली अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.

बता दें कि जिन 3 अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें, विद्युत वितरण उपखण्ड बंथर के उपखण्ड अधिकारी रवि यादव, 33/11 केवी उपकेन्द्र अचलगंज के अवर अभियन्ता आशीष सिंह और विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय उन्नाव के अधिशासी अभियन्ता सूर्योदय कुमार वर्मा शामिल हैं. इनको निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उपखण्ड अधिकारी रवि यादव और अवर अभियन्ता आशीष सिंह के खिलाफ FIR की गई है.

ये भी पढ़ेंः दो पंखे, दो बल्ब, एक LED टीवी का बिल आया एक लाख रुपए; युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- तनाव में था

Last Updated : 2 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.