जयपुर : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे देश के चिकित्सकों में इसका रोष देखने को मिल रहा है. घटना के बाद देश के अधिकतर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर हैं और इस निर्मम हत्याकांड का विरोध कर रहे हैं. घटना के विरोध में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भी बीती रात रेजीडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल की घोषणा कर दी.
जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में भी रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके बाद चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर गई है. उनका कहना है कि सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए और इसके साथ ही इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे हैं. एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में बीती रात से ही रेजिडेंट हड़ताल पर हैं. इसके बाद अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला है.
इसे भी पढ़ें- कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में उतरे अजमेर के रेजीडेंट, बोले- घटना की हो CBI जांच - protest of resident doctors
सुरक्षा की मांग : एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मरीज को इलाज मिले, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं. हालांकि, इसके बाद भी कई ऑपरेशन टाल दिए गए. रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि जब तक सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्राइवेट अस्पताल से जुड़े प्रतिनिधि भी इस आंदोलन में कूद गए हैं.