ETV Bharat / state

हड़ताल पर रेजीडेंट चिकित्सक, चिकित्सा व्यवस्थाएं उत्तरी पटरी से, देशभर में विरोध प्रदर्शन - Resident doctors strike - RESIDENT DOCTORS STRIKE

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद पूरे देश डॉक्टरों में रोष व्याप्त है. इसी घटना के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर हैं. इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भी बीती रात रेजीडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल की घोषणा कर दी, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हड़ताल पर रेजीडेंट चिकित्सक
हड़ताल पर रेजीडेंट चिकित्सक (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 7:42 PM IST

हड़ताल पर रेजीडेंट चिकित्सक (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे देश के चिकित्सकों में इसका रोष देखने को मिल रहा है. घटना के बाद देश के अधिकतर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर हैं और इस निर्मम हत्याकांड का विरोध कर रहे हैं. घटना के विरोध में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भी बीती रात रेजीडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल की घोषणा कर दी.

जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में भी रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके बाद चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर गई है. उनका कहना है कि सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए और इसके साथ ही इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे हैं. एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में बीती रात से ही रेजिडेंट हड़ताल पर हैं. इसके बाद अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला है.

इसे भी पढ़ें- कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में उतरे अजमेर के रेजीडेंट, बोले- घटना की हो CBI जांच - protest of resident doctors

सुरक्षा की मांग : एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मरीज को इलाज मिले, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं. हालांकि, इसके बाद भी कई ऑपरेशन टाल दिए गए. रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि जब तक सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्राइवेट अस्पताल से जुड़े प्रतिनिधि भी इस आंदोलन में कूद गए हैं.

हड़ताल पर रेजीडेंट चिकित्सक (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे देश के चिकित्सकों में इसका रोष देखने को मिल रहा है. घटना के बाद देश के अधिकतर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर हैं और इस निर्मम हत्याकांड का विरोध कर रहे हैं. घटना के विरोध में जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में भी बीती रात रेजीडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल की घोषणा कर दी.

जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेज में भी रेजिडेंट चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके बाद चिकित्सा व्यवस्था पटरी से उतर गई है. उनका कहना है कि सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए और इसके साथ ही इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करने की मांग कर रहे हैं. एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी अस्पतालों में बीती रात से ही रेजिडेंट हड़ताल पर हैं. इसके बाद अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मोर्चा संभाला है.

इसे भी पढ़ें- कोलकाता में डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में उतरे अजमेर के रेजीडेंट, बोले- घटना की हो CBI जांच - protest of resident doctors

सुरक्षा की मांग : एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मरीज को इलाज मिले, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं. हालांकि, इसके बाद भी कई ऑपरेशन टाल दिए गए. रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि जब तक सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्राइवेट अस्पताल से जुड़े प्रतिनिधि भी इस आंदोलन में कूद गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.