ETV Bharat / state

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 6 करोड़ का गबन, पूर्व शाखा प्रबंधक पर आरोप - Bank scam

Case of embezzlement in Jharkhand Rajya Gramin Bank. पलामू में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में छह करोड़ के गबन का मामला सामने आया है. बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों के 6 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा है. इसको लेकर हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Case of embezzlement of six crore rupees in Jharkhand Rajya Gramin Bank in Palamu
हुसैनाबाद थाना भवन की तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 8:50 PM IST

पलामू: जिला में हुसैनाबाद थाना के दंगवार ओपी अंतर्गत दंगवार बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में ग्राहकों के विशेष सावधि जमा खाता, समूह के खाता के अलावा अन्य खातों से करीब छह करोड़ से अधिक की राशि गबन कर ली है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक आशीष रंजन ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

शाखा प्रबंधक आशीष रंजन ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि वरीय प्रबंधक लक्षण राणा ने विभागीय जांच के दौरान खुलासा किया है. जांच में पाया गया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने 11 महिला समूहों के ऋण खातों को बिना ग्राहक की सहमति के निकासी कर उनके बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया गया, फिर उस खाता से नकद की निकासी कर ली गई. इसी तरह विशेष सावधि जमा खातों को ग्राहकों के अनुरोध किए, बिना मूल रसीद के बंद कर उसी ग्राहक का फर्जी खाता खोला., बाद में उसमें राशि ट्रांसफर कर फर्जी निकासी की गई है. कुछ विशेष सावधि जमा खातों को परिपक्वता के पहले ही बंद कर उस राशि को तीसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है, सभी लेन देन सिस्टम में दर्ज किया गया है, मगर मूल एसटीडीआर रसीद व राशि ट्रांसफर वाउचर नहीं है.

इसके अलावा थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विशेष सावधि जमा से अवैध निकासी के लिए पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह खाताधारी ग्राहकों की पहचान संख्या का दुरुपयोग कर उनके नाम एक बचत खाता होते हुए दूसरा फर्जी बचत खाता खोला. जिसका उपयोग उन्होंने अवैध रूप से बंद किए गए विशेष सावधि जमा खाते की राशि को ट्रांसफर करने के लिए किया गया. बचत खाता खोलने संबंधित आवेदन या कोई दस्तावेज अभिलेख संबंधित फाइल में नहीं है. जांच के दौरान 11 मार्च 2024 को शाखा में भौतिक नगद शेष और सिस्टम में दर्ज नगद राशि में भी 2,31,251 रुपए का अंतर पाया गया. इस राशि की वसूली पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह से 30 मार्च 2024 को ही कर लिया गया है.

थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि अब तक प्रकाश में आए इस प्रकार के अनाधिकृत लेन देन के मामले में कुल राशि 6 करोड़ 03 लाख 34 हजार 245.27 है. यह भी जानकारी है कि निलंबन के बाद पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने 65 ग्राहकों को कुल रुपया 2 करोड़ 18 लाख 07 हजार 939.00 का भुगतान किया है. साथ ही 2 करोड़ 48 लाख 81 हजार 002.81 रुपये की वसूली कर संबंधित ग्राहकों का भुगतान किया जा चुका है.

इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में पूर्व शाखा प्रबधक को गिरफ्तार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में जननी सुरक्षा योजना में घोटाले की जांच हुई तेज , सीएचसी का बैंक अकाउंट किया गया फ्रीज , कर्मियों से हुई पूछताछ - Scam In Janani Suraksha Yojana

इसे भी पढ़ें- रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 17.24 लाख का गबन, लोन के नाम पर 70 लाख की ठगी - sanitation department in Ranchi

इसे भी पढ़ें- धनबाद के उप डाकघर में करोड़ों रुपए की हेराफेरी, पोस्टमास्टर के साथ चार डाककर्मियों की संलिप्तता उजागर, जांच शुरू

पलामू: जिला में हुसैनाबाद थाना के दंगवार ओपी अंतर्गत दंगवार बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में ग्राहकों के विशेष सावधि जमा खाता, समूह के खाता के अलावा अन्य खातों से करीब छह करोड़ से अधिक की राशि गबन कर ली है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक आशीष रंजन ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

शाखा प्रबंधक आशीष रंजन ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि वरीय प्रबंधक लक्षण राणा ने विभागीय जांच के दौरान खुलासा किया है. जांच में पाया गया कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने 11 महिला समूहों के ऋण खातों को बिना ग्राहक की सहमति के निकासी कर उनके बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया गया, फिर उस खाता से नकद की निकासी कर ली गई. इसी तरह विशेष सावधि जमा खातों को ग्राहकों के अनुरोध किए, बिना मूल रसीद के बंद कर उसी ग्राहक का फर्जी खाता खोला., बाद में उसमें राशि ट्रांसफर कर फर्जी निकासी की गई है. कुछ विशेष सावधि जमा खातों को परिपक्वता के पहले ही बंद कर उस राशि को तीसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है, सभी लेन देन सिस्टम में दर्ज किया गया है, मगर मूल एसटीडीआर रसीद व राशि ट्रांसफर वाउचर नहीं है.

इसके अलावा थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विशेष सावधि जमा से अवैध निकासी के लिए पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह खाताधारी ग्राहकों की पहचान संख्या का दुरुपयोग कर उनके नाम एक बचत खाता होते हुए दूसरा फर्जी बचत खाता खोला. जिसका उपयोग उन्होंने अवैध रूप से बंद किए गए विशेष सावधि जमा खाते की राशि को ट्रांसफर करने के लिए किया गया. बचत खाता खोलने संबंधित आवेदन या कोई दस्तावेज अभिलेख संबंधित फाइल में नहीं है. जांच के दौरान 11 मार्च 2024 को शाखा में भौतिक नगद शेष और सिस्टम में दर्ज नगद राशि में भी 2,31,251 रुपए का अंतर पाया गया. इस राशि की वसूली पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह से 30 मार्च 2024 को ही कर लिया गया है.

थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि अब तक प्रकाश में आए इस प्रकार के अनाधिकृत लेन देन के मामले में कुल राशि 6 करोड़ 03 लाख 34 हजार 245.27 है. यह भी जानकारी है कि निलंबन के बाद पूर्व शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने 65 ग्राहकों को कुल रुपया 2 करोड़ 18 लाख 07 हजार 939.00 का भुगतान किया है. साथ ही 2 करोड़ 48 लाख 81 हजार 002.81 रुपये की वसूली कर संबंधित ग्राहकों का भुगतान किया जा चुका है.

इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में पूर्व शाखा प्रबधक को गिरफ्तार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में जननी सुरक्षा योजना में घोटाले की जांच हुई तेज , सीएचसी का बैंक अकाउंट किया गया फ्रीज , कर्मियों से हुई पूछताछ - Scam In Janani Suraksha Yojana

इसे भी पढ़ें- रांची में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 17.24 लाख का गबन, लोन के नाम पर 70 लाख की ठगी - sanitation department in Ranchi

इसे भी पढ़ें- धनबाद के उप डाकघर में करोड़ों रुपए की हेराफेरी, पोस्टमास्टर के साथ चार डाककर्मियों की संलिप्तता उजागर, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.