दौसा. जिले में पिछले दिनों हुई एक करोड़ के मिल्क पाउडर से भरे ट्रक की लूट मामले में पुलिस ने 10 दिन बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने में शामिल अधिकतर आरोपी हरियाणा के मेवात इलाके में स्थित नूंह के रहने वाले है, जो इस तरह की वारदात को अंजाम देने में माहिर हैं. आरोपी इससे पहले भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी के खिलाफ राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के विभिन्न थानों में 21 मामले दर्ज हैं. ऐसे में दौसा पुलिस अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी खंगाल रही है.
जांच में हरियाणा की मेवात गैंग का नाम आया सामने : दरअसल, दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड फर्म के मैनेजर अशोक कुमार (55) पुत्र जलसिंह जाटव ने निवासी गुलाल कुंड भरतपुर ने बीते 10 जनवरी को महुवा थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि दाऊजी मिल्क फूड महुवा के प्लांट से 6 जनवरी को एक करोड़ रुपए कीमत के 12 सौ बैग मिल्क पाउडर के ट्रक में लोड होकर शाम को करीब 8 बजे मैसर्स हरियाणा मिल्क फूड लिमिटेड पेहवा जींद के लिए रवाना हुआ था, लेकिन न्यू जनता रोडवेज ट्रांसपोर्ट का ट्रक बीच में ही गायब हो गया. साथ ही ट्रक ड्राइवर ने अपना फोन भी बंद कर लिया.
इसे भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट से 5 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, 75 एटीएम कार्ड और 2.31 लाख रुपए जब्त, वारदात के लिए फ्लाइट से करते सफर
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी प्रेम बहादुर निर्भय और थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि मिल्क पाउडर से भरे ट्रक को गायब करने में हरियाणा के नूंह मेवात गैंग शामिल है.
गिरोह से मिला था ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक : एसपी वंदिता राणा ने बताया कि जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक को फर्म ने हायर किया था. उस ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक भी इस गिरोह से जुड़ा हुआ था. ऐसे में ट्रक ड्राइवर मिल्क पाउडर से भरे ट्रक को जींद न ले जाकर घुमाते हुए शेखावाटी की तरफ ले गया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर मिल्क पाउडर को लेकर झुंझुनू पहुंच गया, जहां आरोपियों ने पूरे माल को गायब कर दिया. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने मिल्क पाउडर को जहां छुपाया था. उस जगह को आरोपियों ने दो महीने पहले ही सिगनोर झुंझुनू में किराए पर लिया था. इस दौरान आरोपियों ने आसपास रहने वाले लोगों को बताया था कि वो फ्लिपकार्ट में डिलीवरी का काम करते हैं. ऐसे में ये हमारे स्टोरेज की जगह है.
इसे भी पढ़ें - मेवात गैंग का खुलासा : ATM और CDS मशीन हैक कर लाखों रुपए निकाले...गैंग ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस ने खंगाले 900 सीसीटीवी कैमरे : मामले की जांच के दौरान दौसा पुलिस ने दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर, शाहपुरा, मनोहरपुरा, सीकर, झुंझुनू सहित प्रदेश के 500 किलोमीटर क्षेत्र के करीब 900 सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस दौरान आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश की गई. वहीं, मिल्क पाउडर की लूट के बाद आरोपियों ने मिल्क पाउडर को सिगनोर स्थित गोदाम में शिफ्ट कर दिया था. साथ ही खाली ट्रक को अलवर के कुशलगढ़ मे खड़ा कर दिया था.
भनक लगते ही आरोपियों ने माल को दूसरी जगह किया शिफ्ट : इस दौरान दौसा पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों को चिन्हित कर लिया. ऐसे में इसकी आरोपियों को भनक लग गई, जिसके चलते आरोपियों ने माल को नवलगढ़ झुंझुनू में शिफ्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनसे पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपियों ने लूट के माल को ठिकाने लगाने की जगह के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने झुंझनू के नवलगढ़ से मिल्क पाउडर के 1153 कट्टे बरामद कर लिए. साथ ही ट्रक और एक स्कॉर्पियो कार को भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें - डकैती की साजिश रचते मेवात गैंग के 10 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
इन्हें किया गिरफ्तार : एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मिल्क पाउडर लूट मामले में अकरम पुत्र खलील अहमद, साबिर पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी बिछोरा, साजिद पुत्र अब्दुल गफ्फार, जुबेर पुत्र उस्मान निवासी सिगार जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में 8 अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, जिनमें 6 आरोपी नामजद है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पहले भी डाइपर से भरे एक ट्रक को गायब किया था. ऐसे में इस मामले के एक आरोपी जैद अहमद पुत्र उस्मान मेव निवासी बिछोरा नूंह के खिलाफ राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में 21 मामले दर्ज हैं.