चंदौली : जिले कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव में पुलिस की पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिसकर्मियों से मारपीट में शामिल 96 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद लापरवाही बरतने पर पीआरवी के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने पीआरवी चालक होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा है.
बता दें कि 7 जून की शाम चकिया-इलिया मार्ग पर मंगरौर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. सूचना के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची. इसी बीच ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. इससे पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थीं.
ग्रामीणों का आरोप था कि जिस वाहन से घटना हुई, उसके चालक को पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर छोड़ दिया था. सूचना के बाद एएसपी व सीओ भारी पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने समझाकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने उपद्रव व मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया है. साथ ही बड़ी वारदात में लापरवाही बरतने वाले पीआरवी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
इस बाबत एसपी चंदौली डा. अनिल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. इस मामले में प्राथमिक जांच में लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा पीआरवी चालक होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंड को पत्र लिखा गया है. साथ ही पुलिस कर्मियों से मारपीट मामले में शामिल 36 नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : Watch video : मथुरा में पुलिसकर्मी ने चलाए लात-घूंसे तो महिला ने चप्पल से पीटा