ETV Bharat / state

जोधपुर हादसा : युवक को कार से कुचलने का प्रयास, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा - Attempt to crush with car

Jodhpur Accident, जोधपुर में झगड़े के बाद मारपीट और कार से कुचलने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार देर रात कार को बीकानेर के पास से जब्त किया.

Attempt to crush with car
युवक को कार से कुचलने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 3:15 PM IST

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : भगत की कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार को युवक के साथ मारपीट कर उसे कार से कुचलने का प्रयास करने वाले बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात को बीकानेर के पास से पकड़ लिया है. कार में तीन पुरुष और एक महिला सवार थे. देर रात बाकीनेर पहुंची टीम आरोपियों को लेकर सुबह जोधपुर पहुंची. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. घायल नरेंद्र सिंह का एम्स में उपचार जारी है.

एडीसीपी निशांत भारद्वाज के अनुसार घटना के बाद आरोपी जोधपुर शहर से बाहर भाग गए थे. पुलिस की तीन टीमें बनाकर पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कार फलौदी के पास खिरवा टोल से गुजरी है. इसके बाद बीकानेर पुलिस से संपर्क किया गया. रंजीतपुर टोल नाके पर गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया, जिसमें आरोपी वसीम, सुरेश और बबलू और सुरेश की पत्नी कांता सवार थे. कार सुरेश की पत्नी का नाम पर ही रजिस्टर्ड है.

इसे भी पढ़ें-खौफनाक ! जोधपुर में युवक पर चढ़ा दी कार, कुचलकर मौत के घाट उतारने का प्रयास - Jodhpur Road Rage

झगड़े के बाद किया था हमला : बता दें कि शनिवार दोपहर बाद बासनी शॉपिंग सेंटर के पास एक युवक के साथ कर में आए लोगों ने मारपीट की घायल अवस्था में उस पर कार चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया था. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. एडीसीपी ने बताया कि सुरेश प्रजापत का साला बबलू प्रजापत बीकानेर का रहने वाला है. वह जोधपुर आया हुआ था. शनिवार दोपहर में शराब के ठेके पर नरेंद्र सिंह से उसकी बहस हुई थी. शराब के नशे में नरेंद्र सिंह ने उससे गाली-गलौज की. इसके बाद नरेंद्र अपने साथी के साथ वहां से रवाना हो गया, लेकिन यह बात सुरेश को और उसके साले बबलू को हजम नहीं हुई. इसके बाद सुरेश, बबलू और वसीम कार लेकर उसके पीछे गए और हमला कर दिया.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : भगत की कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार को युवक के साथ मारपीट कर उसे कार से कुचलने का प्रयास करने वाले बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात को बीकानेर के पास से पकड़ लिया है. कार में तीन पुरुष और एक महिला सवार थे. देर रात बाकीनेर पहुंची टीम आरोपियों को लेकर सुबह जोधपुर पहुंची. फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. घायल नरेंद्र सिंह का एम्स में उपचार जारी है.

एडीसीपी निशांत भारद्वाज के अनुसार घटना के बाद आरोपी जोधपुर शहर से बाहर भाग गए थे. पुलिस की तीन टीमें बनाकर पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कार फलौदी के पास खिरवा टोल से गुजरी है. इसके बाद बीकानेर पुलिस से संपर्क किया गया. रंजीतपुर टोल नाके पर गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया, जिसमें आरोपी वसीम, सुरेश और बबलू और सुरेश की पत्नी कांता सवार थे. कार सुरेश की पत्नी का नाम पर ही रजिस्टर्ड है.

इसे भी पढ़ें-खौफनाक ! जोधपुर में युवक पर चढ़ा दी कार, कुचलकर मौत के घाट उतारने का प्रयास - Jodhpur Road Rage

झगड़े के बाद किया था हमला : बता दें कि शनिवार दोपहर बाद बासनी शॉपिंग सेंटर के पास एक युवक के साथ कर में आए लोगों ने मारपीट की घायल अवस्था में उस पर कार चढ़ा कर कुचलने का प्रयास किया था. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. एडीसीपी ने बताया कि सुरेश प्रजापत का साला बबलू प्रजापत बीकानेर का रहने वाला है. वह जोधपुर आया हुआ था. शनिवार दोपहर में शराब के ठेके पर नरेंद्र सिंह से उसकी बहस हुई थी. शराब के नशे में नरेंद्र सिंह ने उससे गाली-गलौज की. इसके बाद नरेंद्र अपने साथी के साथ वहां से रवाना हो गया, लेकिन यह बात सुरेश को और उसके साले बबलू को हजम नहीं हुई. इसके बाद सुरेश, बबलू और वसीम कार लेकर उसके पीछे गए और हमला कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.