ETV Bharat / state

पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमले का मामला, मंत्री औलख ने आप सरकार को कहा फैलियर - FORMER PUNJAB CM ATTACK CASE

योगी सरकार में कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

Etv Bharat
बादल पर हमले मामले पर बोले मंत्री औलख (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 5:41 PM IST

रामपुर: पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गुरुद्वारे में हमला के मामले को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. योगी सरकार में कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने इस घटना की निंदा करते हुए पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पंजाब सरकार को फैलियर सरकार बताया. साथ ही इस घटना की निंदा भी की. बलदेव सिंह औलख ने कहा, सुखबीर सिंह बादल डिप्टी सीएम और उनके पिता पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अगर ऐसे राजनीतिक लोगों पर हमले होंगे तो इसको क्या कहेंगे. बलदेव सिंह औलख ने पंजाब सरकार की निंदा की.

दरअसल सुखबीर सिंह बादल बेअदबी मामले में अकाल तख्त साहिब ने उनको सजा दी थी. मंगलवार को उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दरबान की भूमिका निभाई थी. घंटाघर के बाहर गले में तख्ती और सेवादार के कपड़े पहनकर हाथ में बरछा लेकर सेवादार के रूप में सेवा की. फिर झूठे बर्तनों को साफ किया. इसके बाद बुधवार की सुबह वह फिर गोल्डन टेंपल के बाहर सेवा के लिए पहुंचे. गोल्डन टेंपल के बाहर दरबान बनकर वह अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. वह अपनी व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे, सेवादार भी पास खड़े थे तभी एक नीली पगड़ी में एक बुजुर्ग अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर बादल की व्हीलचेयर की तरफ बढ़ता है. लेकिन सुखवीर सिंह बादल के बराबर खड़े सेवादार की नजर उस पर पड़ जाती है तुरंत ही उसको पकड़ लेते हैं.

कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख (Video Credit; ETV Bharat)
उत्तर प्रदेश सरकार में सिख मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने मीडिया से बातचीत में कहा, आज बहुत बड़ा हादसा टल गया है. हमारा जो पवित्र स्थान है अमृतसर गुरुद्वारा, वहां के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे सुखबीर सिंह बादल साहब के ऊपर हमला करने की कोशिश की गई है. ये बहुत ही निंदनीय है और मैं वहां की पंजाब सरकार को फैलियर सरकार मानता हूं. गुरु घर के अंदर ऐसा हमला करना बहुत ही निंदनीय है. अगर ऐसा होता रहेगा तो फिर राजनीतिक लोग क्या कहेंगे. ये पंजाब सरकार फैलियर सरकार है ऐसे राजनीतिक लोग हैं जो जनता की सेवा करते हैं उनको पूरी सुरक्षा देनी चाहिए और जिन्होंने ये काम किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें कौन है सुखबीर बादल पर हमला करने वाला, जा चुका है जेल और पाकिस्तान

रामपुर: पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गुरुद्वारे में हमला के मामले को लेकर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. योगी सरकार में कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने इस घटना की निंदा करते हुए पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने पंजाब सरकार को फैलियर सरकार बताया. साथ ही इस घटना की निंदा भी की. बलदेव सिंह औलख ने कहा, सुखबीर सिंह बादल डिप्टी सीएम और उनके पिता पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अगर ऐसे राजनीतिक लोगों पर हमले होंगे तो इसको क्या कहेंगे. बलदेव सिंह औलख ने पंजाब सरकार की निंदा की.

दरअसल सुखबीर सिंह बादल बेअदबी मामले में अकाल तख्त साहिब ने उनको सजा दी थी. मंगलवार को उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दरबान की भूमिका निभाई थी. घंटाघर के बाहर गले में तख्ती और सेवादार के कपड़े पहनकर हाथ में बरछा लेकर सेवादार के रूप में सेवा की. फिर झूठे बर्तनों को साफ किया. इसके बाद बुधवार की सुबह वह फिर गोल्डन टेंपल के बाहर सेवा के लिए पहुंचे. गोल्डन टेंपल के बाहर दरबान बनकर वह अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. वह अपनी व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे, सेवादार भी पास खड़े थे तभी एक नीली पगड़ी में एक बुजुर्ग अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर बादल की व्हीलचेयर की तरफ बढ़ता है. लेकिन सुखवीर सिंह बादल के बराबर खड़े सेवादार की नजर उस पर पड़ जाती है तुरंत ही उसको पकड़ लेते हैं.

कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख (Video Credit; ETV Bharat)
उत्तर प्रदेश सरकार में सिख मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने मीडिया से बातचीत में कहा, आज बहुत बड़ा हादसा टल गया है. हमारा जो पवित्र स्थान है अमृतसर गुरुद्वारा, वहां के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे सुखबीर सिंह बादल साहब के ऊपर हमला करने की कोशिश की गई है. ये बहुत ही निंदनीय है और मैं वहां की पंजाब सरकार को फैलियर सरकार मानता हूं. गुरु घर के अंदर ऐसा हमला करना बहुत ही निंदनीय है. अगर ऐसा होता रहेगा तो फिर राजनीतिक लोग क्या कहेंगे. ये पंजाब सरकार फैलियर सरकार है ऐसे राजनीतिक लोग हैं जो जनता की सेवा करते हैं उनको पूरी सुरक्षा देनी चाहिए और जिन्होंने ये काम किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें कौन है सुखबीर बादल पर हमला करने वाला, जा चुका है जेल और पाकिस्तान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.