ETV Bharat / state

बरेली सेंट्रल कारागार से कैदी के फरार होने के मामले में 3 जेल कर्मियों सहित 4 लोगों पर मुकदमा, वार्डन निलंबित

जेल से फरार कैदी की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

बरेली सेंट्रल जेल के वार्डन को निलंबित किया गया है.
बरेली सेंट्रल जेल के वार्डन को निलंबित किया गया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

बरेली : सेंट्रल जेल से गुरुवार को कैदी के फरार होने के मामले में कैदी और जेल के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जेल वार्डन अजय कुमार प्रथम को निलंबित कर की जांच की जा रही है. खेत में काम करते हुए आजीवन कारावास का कैदी हरपाल फरार हो गया था.

सेंट्रल जेल में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र का रहने वाला हरपाल (46) हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बताया जा रहा है कि गुरुवार को कैदियों के साथ हरपाल जेल परिसर में बने खेत में आलू की गोड़ाई करने गया था. इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर कैदी हरपाल फरार हो गया. हरपाल के फरार होने की जैसे ही जानकारी जेल प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. इसके बाद सूचना इज्जत नगर थाने की पुलिस को दी गई. अभी तक फरार कैदी का कुछ पता नहीं लग पाया है.

जेलर नीरज कुमार की तहरीर पर बरेली के इज्जत नगर थाने में फरार कैदी हरपाल, जेल वार्डन अजय कुमार प्रथम, कृषि सुपरवाइजर अनिल कुमार,फार्म लिपिक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं लापरवाही बरतने के मामले में अभी तक सिर्फ जेल वार्डन अजय कुमार प्रथम को निलंबित कर जांच की जा रही है.

इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि जेलर की तहरीर पर फरार कैदी और जेल के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कैदी को तलाश करने के लिए पुलिस टीम लगातार लगी हुई हैं.

यह भी पढ़ें : बरेली में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार, खेतों में काम करने के दौरान बंदी रक्षकों दिया चकमा

बरेली : सेंट्रल जेल से गुरुवार को कैदी के फरार होने के मामले में कैदी और जेल के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में इज्जत नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जेल वार्डन अजय कुमार प्रथम को निलंबित कर की जांच की जा रही है. खेत में काम करते हुए आजीवन कारावास का कैदी हरपाल फरार हो गया था.

सेंट्रल जेल में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र का रहने वाला हरपाल (46) हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. बताया जा रहा है कि गुरुवार को कैदियों के साथ हरपाल जेल परिसर में बने खेत में आलू की गोड़ाई करने गया था. इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर कैदी हरपाल फरार हो गया. हरपाल के फरार होने की जैसे ही जानकारी जेल प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया. इसके बाद सूचना इज्जत नगर थाने की पुलिस को दी गई. अभी तक फरार कैदी का कुछ पता नहीं लग पाया है.

जेलर नीरज कुमार की तहरीर पर बरेली के इज्जत नगर थाने में फरार कैदी हरपाल, जेल वार्डन अजय कुमार प्रथम, कृषि सुपरवाइजर अनिल कुमार,फार्म लिपिक धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं लापरवाही बरतने के मामले में अभी तक सिर्फ जेल वार्डन अजय कुमार प्रथम को निलंबित कर जांच की जा रही है.

इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि जेलर की तहरीर पर फरार कैदी और जेल के कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कैदी को तलाश करने के लिए पुलिस टीम लगातार लगी हुई हैं.

यह भी पढ़ें : बरेली में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार, खेतों में काम करने के दौरान बंदी रक्षकों दिया चकमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.