ETV Bharat / state

गिरिडीह में यौन शोषण के बाद नाबालिग का गर्भपात! आरोपी सहित उसकी माता और बहन पर केस दर्ज - यौन शोषण कर गर्भपात के मामले

Sexually abuse of minor in Giridih. गिरिडीह में नाबालिग का यौन शोषण कर गर्भपात कराने के मामले में केस दर्ज हुआ है. इसमें आरोपी, उसकी मां और बहन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ये पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है.

Case against accused of sexually abusing minor and causing abortion in Giridih
गिरिडीह में नाबालिग का यौन शोषण
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2024, 10:26 PM IST

गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना की एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन शोषण कर गर्भपात कराने के मामला सामने आया है. आरोप यह है कि पहले नाबालिग को डरा धमका कर उसके साथ महीनों तक यौन शोषण किया गया. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका गर्भपात करा दिया.

इस मामले में पीड़िता के परिजन के आवेदन के आधार पर उसके गांव के ही आरोपी युवक धीरज गुप्ता एवं उसकी मां और बहन के विरुद्ध पोक्सो एक्ट एवं भादवि की अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 30/24 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद बेंगाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

बेंगाबाद थाना में दिए गए आवेदन में आरोप है कि युवक द्वारा जबरन पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध वर्ष 2023 से ही दुष्कर्म किया जा रहा था. पीडिता को डरा धमकाकर घर के बगल सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देकर महीनों तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा. पीड़िता डर के मारे इस बारे में अपने परिजनों को कुछ बता नहीं पा रही थी. इसी दौरान पीड़िता गर्भवती को गई. आरोप है कि गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक, उसकी मां और बहन ने मिलकर पीड़िता को गर्भपात की दवा खिला दिया, जिस कारण पीड़िता का गर्भपात हो गया.

इसके बाद चार पांच दिन पूर्व गर्भपात के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामले की जानकारी होने पर इस संबंध में आरोपी के परिजनों से पूछताछ की गई. जिस पर आरोपी के परिजन तैश में आ गए और गाली गलौज करने लगे. आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों को धमकाया और केस मुकदमा करने पर जान मारने की धमकी दी है.

गिरिडीहः जिला के बेंगाबाद थाना की एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ यौन शोषण कर गर्भपात कराने के मामला सामने आया है. आरोप यह है कि पहले नाबालिग को डरा धमका कर उसके साथ महीनों तक यौन शोषण किया गया. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसका गर्भपात करा दिया.

इस मामले में पीड़िता के परिजन के आवेदन के आधार पर उसके गांव के ही आरोपी युवक धीरज गुप्ता एवं उसकी मां और बहन के विरुद्ध पोक्सो एक्ट एवं भादवि की अन्य धाराओं के तहत कांड संख्या 30/24 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद बेंगाबाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल और आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

बेंगाबाद थाना में दिए गए आवेदन में आरोप है कि युवक द्वारा जबरन पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध वर्ष 2023 से ही दुष्कर्म किया जा रहा था. पीडिता को डरा धमकाकर घर के बगल सुनसान जगह पर बुलाकर उसके साथ आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता था. आरोपी किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देकर महीनों तक पीड़िता का यौन शोषण करता रहा. पीड़िता डर के मारे इस बारे में अपने परिजनों को कुछ बता नहीं पा रही थी. इसी दौरान पीड़िता गर्भवती को गई. आरोप है कि गर्भवती होने के बाद आरोपी युवक, उसकी मां और बहन ने मिलकर पीड़िता को गर्भपात की दवा खिला दिया, जिस कारण पीड़िता का गर्भपात हो गया.

इसके बाद चार पांच दिन पूर्व गर्भपात के बाद पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मामले की जानकारी होने पर इस संबंध में आरोपी के परिजनों से पूछताछ की गई. जिस पर आरोपी के परिजन तैश में आ गए और गाली गलौज करने लगे. आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के परिजनों को धमकाया और केस मुकदमा करने पर जान मारने की धमकी दी है.

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया से हुआ प्यार, प्रेमी ने यौन शोषण कर शादी से किया इनकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

इसे भी पढे़ं- जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.