ETV Bharat / state

गैराज में कारबाइट गैस सिलेंडर ब्लास्ट, धमाके में किशोर की मौत - कारबाइट गैस सिलेंडर ब्लास्ट

Carbite gas cylinder blast in Pakur. पाकुड़ में गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से एक किशोर की मौत हो गई है. गैराज में कारबाइट गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया. जिससे पास से गुजर से किशोर की जान चली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2024/jh-pak-01-blast-pkg-10024_05022024131637_0502f_1707119197_498.jpg
Carbite Gas Cylinder Blast In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 2:36 PM IST

पाकुड़ में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में किशोर की मौत

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के शैतानखाना गांव स्थित एक गैराज में गैस सिलेंडर फटने से पास से गुजर रहे 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद गैराज मालिक सहित आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है.

गैराज में फटा गैस सिलिंडर, चपेट में किशोर की मौतः प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को शैतानखाना मोड़ के समीप एक गैराज में कारबाइट गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया. जिसकी चपेट में पास से गुजर रहा 12 वर्षीय तारीकुल शेख आ गया. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सिलेंडर फटने की आवाज इतनी जोरदार दी थी आसपास मौजूद लोग सहम गए. थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

इसके बाद लोगों की नजर घटनास्थल पर पड़े एक बच्चे पर पड़ी. वहीं घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों फौरन घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. इधर, घटना के बाद तारीकुल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुटीः इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजन सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर लोगों ने पुलिस को यह जानकारी दी गई कि किशोर बकरी चराने जा रहा था और सिलेंडर फटने से उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Gas Cylinder Blast: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी थी आग, देखने पहुंचे लोग, ब्लास्ट में 10 लोग घायल

बच्चा चोर समझ नाबालिग की लोगों ने कर दी पिटाई, स्थानीय युवकों ने बचाई जान

लोहरदगा जिला पुलिस के जवान की पाकुड़ में मौत, बांसलोई नदी में डूबने से गई जान

पाकुड़ में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में किशोर की मौत

पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के शैतानखाना गांव स्थित एक गैराज में गैस सिलेंडर फटने से पास से गुजर रहे 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद गैराज मालिक सहित आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है.

गैराज में फटा गैस सिलिंडर, चपेट में किशोर की मौतः प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को शैतानखाना मोड़ के समीप एक गैराज में कारबाइट गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया. जिसकी चपेट में पास से गुजर रहा 12 वर्षीय तारीकुल शेख आ गया. इस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सिलेंडर फटने की आवाज इतनी जोरदार दी थी आसपास मौजूद लोग सहम गए. थोड़ी देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

इसके बाद लोगों की नजर घटनास्थल पर पड़े एक बच्चे पर पड़ी. वहीं घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों फौरन घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. इधर, घटना के बाद तारीकुल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुटीः इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अमर मिंज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजन सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर लोगों ने पुलिस को यह जानकारी दी गई कि किशोर बकरी चराने जा रहा था और सिलेंडर फटने से उसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Gas Cylinder Blast: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी थी आग, देखने पहुंचे लोग, ब्लास्ट में 10 लोग घायल

बच्चा चोर समझ नाबालिग की लोगों ने कर दी पिटाई, स्थानीय युवकों ने बचाई जान

लोहरदगा जिला पुलिस के जवान की पाकुड़ में मौत, बांसलोई नदी में डूबने से गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.