रांची: राजधानी रांची के चुटिया इलाके में एक कार चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई. कार की चपेट में आने से घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
कार सफाई के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक घर में ऊंची (ढलान वाली जगह) जगह पर एक व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर उसकी सफाई कर रहा था. कार की सफाई के दौरान कार चालक ने ना तो कार में ठीक से हैंड ब्रेक लगाया और ना ही कार के पहिए के आगे किसी तरह का टेक लगाया. दूसरी तरफ बारिश की वजह से वहां काफी फिसनल थी. कार चालक की इस लापरवाही के कारण कार का पहिया फिसला और कार अनियंत्रित होकर तेजी से लुढ़क गई.
जहां कार खड़ी थी उसके ठीक सामने एक महिला अपने घर में कुर्सी पर बैठी हुई थी. कार सीधे महिला के घर में घुस कई और इस हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. आनन फानन में महिला को वहां से निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस पूरे हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी देख कर यह आसानी से समझ में आता है कि अगर कार में ठीक से ब्रेक लगाई जाती या फिर कार के पहिए के आगेर टेक लगाया गया होता, तो ये हादसा नहीं होता. हालांकि इस मामले को लेकर थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: