ETV Bharat / state

सावधानी हटी दुर्घटना घटी! अनियंत्रित होकर घर में घुसी कार, महिला हुई घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती - Car went out of control

Car went out of control and entered house. रांची के चुटिया इलाके में वाहन चालक की लापरवाही से कार लुड़क कर एक महिला के घर में जा घुसी. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.

Car entered house in Ranchi
Car entered house in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 6:58 PM IST

हादसे का सीसीटीवी फुटेज

रांची: राजधानी रांची के चुटिया इलाके में एक कार चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई. कार की चपेट में आने से घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

कार सफाई के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक घर में ऊंची (ढलान वाली जगह) जगह पर एक व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर उसकी सफाई कर रहा था. कार की सफाई के दौरान कार चालक ने ना तो कार में ठीक से हैंड ब्रेक लगाया और ना ही कार के पहिए के आगे किसी तरह का टेक लगाया. दूसरी तरफ बारिश की वजह से वहां काफी फिसनल थी. कार चालक की इस लापरवाही के कारण कार का पहिया फिसला और कार अनियंत्रित होकर तेजी से लुढ़क गई.

जहां कार खड़ी थी उसके ठीक सामने एक महिला अपने घर में कुर्सी पर बैठी हुई थी. कार सीधे महिला के घर में घुस कई और इस हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. आनन फानन में महिला को वहां से निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस पूरे हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी देख कर यह आसानी से समझ में आता है कि अगर कार में ठीक से ब्रेक लगाई जाती या फिर कार के पहिए के आगेर टेक लगाया गया होता, तो ये हादसा नहीं होता. हालांकि इस मामले को लेकर थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:

बूथ निरीक्षण करने निकले बीडीओ की गाड़ी पर गिरा विशाल पेड़, चालक गंभीर रूप से घायल, बाल-बाल बचे बीडीओ, सीओ और बीपीओ

पलामू में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत

हादसे का सीसीटीवी फुटेज

रांची: राजधानी रांची के चुटिया इलाके में एक कार चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई. कार की चपेट में आने से घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

कार सफाई के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र स्थित एक घर में ऊंची (ढलान वाली जगह) जगह पर एक व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर उसकी सफाई कर रहा था. कार की सफाई के दौरान कार चालक ने ना तो कार में ठीक से हैंड ब्रेक लगाया और ना ही कार के पहिए के आगे किसी तरह का टेक लगाया. दूसरी तरफ बारिश की वजह से वहां काफी फिसनल थी. कार चालक की इस लापरवाही के कारण कार का पहिया फिसला और कार अनियंत्रित होकर तेजी से लुढ़क गई.

जहां कार खड़ी थी उसके ठीक सामने एक महिला अपने घर में कुर्सी पर बैठी हुई थी. कार सीधे महिला के घर में घुस कई और इस हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. आनन फानन में महिला को वहां से निकाला गया और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस पूरे हादसे की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी देख कर यह आसानी से समझ में आता है कि अगर कार में ठीक से ब्रेक लगाई जाती या फिर कार के पहिए के आगेर टेक लगाया गया होता, तो ये हादसा नहीं होता. हालांकि इस मामले को लेकर थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:

बूथ निरीक्षण करने निकले बीडीओ की गाड़ी पर गिरा विशाल पेड़, चालक गंभीर रूप से घायल, बाल-बाल बचे बीडीओ, सीओ और बीपीओ

पलामू में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से एक शख्स की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.