जयपुर : जिले के रेनवाल थाना क्षेत्र में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क को लूटने का प्रयास किया. हालांकि, कियोस्क कर्मी की सजगता से लूट की कोशिश विफल हो गई. पीड़ित के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेनवाल थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
कियोस्क कर्मी रणजीत सिंह ने बताया कि शनिवार रात को करणसर गांव में पंजाब नेशनल बैंक कियोस्क में कार सवार 4 बदमाश आए और विदेशी मुद्रा एक्सचेंज कराने की डिमांड करने लगे. अचानक बदमाशों ने 1 लाख रुपए से भरा गल्ला लूटने की कोशिश की. इस दौरान कियोस्क कर्मी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की और शोर मचाया तो शोर सुनकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इस पूरे मामले को लेकर रेनवाल थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें - कैमरे में कैद हुई महिला से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना, देखिए कैसे पलक झपकते ही बदमाश चेन लूटकर हुआ फरार - Chain snatching
सीसीटीवी में बदमाशों की कार और चेहरे कैद : पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क पर लूट करने आए बदमाशों के चेहरे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, कार का नंबर भी सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके अलावा दो बदमाश कार में बैठे रहे और दो कियोस्क के अंदर आए थे औररुपए लूटने की कोशिश की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.