ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो ने तीन को रौंदा, एक बुजुर्ग की मौत, दो गंभीर घायल - old man died in road accident - OLD MAN DIED IN ROAD ACCIDENT

दीनारपुरा गांव में गुरुवार को तीन लोगों को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

old man died in road accident
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 10:42 PM IST

फतेहपुर (सीकर): सदर थाना क्षेत्र के दीनारपुरा ग्राम में खेत से काम कर घर लौट रहे तीन लोगों को गुरुवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एएसआई राम सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी से एक्सीडेंट की सूचना मिली. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर को खेत में काम करके दीनारपुरा के अनंतराम पुत्र लादूराम (72 साल), आदित्य पुत्र जय किशन (18 साल), और वंदना पत्नी कृष्णा (उम्र 30 साल) घर लौट रहे थे. सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें: कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

तीनों को गंभीर अवस्था में निजी वाहन से राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनंतराम को मृत घोषित कर दिया. अनंतराम का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया. गंभीर अवस्था में वंदना को जयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि आदित्य का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है. 72 वर्षीय अनंतराम के तीन पुत्र थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है. एक पुत्र विदेश में नौकरी करता है और एक बेटा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने का काम करता है. परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण अनंतराम मजदूरी करता था.

फतेहपुर (सीकर): सदर थाना क्षेत्र के दीनारपुरा ग्राम में खेत से काम कर घर लौट रहे तीन लोगों को गुरुवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

एएसआई राम सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी से एक्सीडेंट की सूचना मिली. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर को खेत में काम करके दीनारपुरा के अनंतराम पुत्र लादूराम (72 साल), आदित्य पुत्र जय किशन (18 साल), और वंदना पत्नी कृष्णा (उम्र 30 साल) घर लौट रहे थे. सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें: कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

तीनों को गंभीर अवस्था में निजी वाहन से राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनंतराम को मृत घोषित कर दिया. अनंतराम का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया. गंभीर अवस्था में वंदना को जयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि आदित्य का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है. 72 वर्षीय अनंतराम के तीन पुत्र थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है. एक पुत्र विदेश में नौकरी करता है और एक बेटा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डालने का काम करता है. परिवार की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण अनंतराम मजदूरी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.