नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-32 स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार को टायर फटने से तेज रफ्तार कार पलट गई. रोड पर उस समय काफी ट्रैफिक था. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. कार में सवार दोनों छात्र बाल-बाल बच गए. दोनों को मामूली चोट लगी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया.
दरअसल, सेक्टर-49 से दो छात्र एलिवेटेड रोड होते हुए सेक्टर-62 स्थित अपने कॉलेज जा रहे थे. इसी बीच एलिवेटेड रोड पर एनटीपीसी के सामने अचानक कार का टायर फट गया. इससे गाड़ी पलट गई और डिवाइडर से टकराकर रुक गई. दोनों छात्रों को मामूली चोट आई है. कार पलटने के बाद राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार ये रूट काफी व्यस्त रहता है. इस वजह से हादसे के बाद एलिवेटेड रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद यातायात को चालू कराया. पुलिस ने छतिग्रस्त कार को भी रास्ते से हटा दिया है. वहीं, घायलों को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
एक्सीडेंट के संबंध में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड इस्कॉन टेंपल के सामने एक स्विफ्ट कार जो सेक्टर-62 की ओर जा रही थी, अचानक टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. यातायात सुचारू रूप से संचालित है.
ये भी पढ़ें: