ETV Bharat / state

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हादसा, कार ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, एक कांस्टेबल की मौत - एक कांस्टेबल की मौत

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कार ने बाइक सावर पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई.

कांस्टेबल की मौत
कांस्टेबल की मौत (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 12:36 PM IST

जयपुर. बीती रात जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. हादसे में कांस्टेबल मुकेश की मौत हो गई. वहीं कांस्टेबल जीतराम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक का शव कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घायल जीतराम का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों कांस्टेबल हरमाड़ा थाने में तैनात थे. हादसे की खबर के बाद पुलिस महकमे में शोक का माहौल छा गया.

दुर्घटना थाने के जांच अधिकारी रामनरेश के मुताबिक बीती रात करीब 1:00 बजे दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हादसे में घायल दोनों पुलिस कर्मियों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने कांस्टेबल मुकेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं कांस्टेबल जीतराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक कांस्टेबल मुकेश कस्बा का शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. दोनों कांस्टेबल हरमाड़ा थाने में तैनात थे.

पढ़ें: पाली में दर्दनाक हादसे में चार की मौत, मवेशी से टकराई कार, महाराष्ट्र का रहने वाला था परिवार

पुलिस के मुताबिक जयपुर- दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर बीती देर रात को अज्ञात कार ने बाइक सवार कांस्टेबलों को पीछे से टक्कर मारी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कांस्टेबल उछलकर नीचे गिर गए, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. राहगीरों ने दोनों घायल पुलिस कर्मियों को संभाला. पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है.

बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी थाने के किसी कार्य से जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल की मौत पर शोक जताया है. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने मृतक कांस्टेबल को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

जयपुर. बीती रात जयपुर-दिल्ली हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. हादसे में कांस्टेबल मुकेश की मौत हो गई. वहीं कांस्टेबल जीतराम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक का शव कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं घायल जीतराम का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. दोनों कांस्टेबल हरमाड़ा थाने में तैनात थे. हादसे की खबर के बाद पुलिस महकमे में शोक का माहौल छा गया.

दुर्घटना थाने के जांच अधिकारी रामनरेश के मुताबिक बीती रात करीब 1:00 बजे दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हादसे में घायल दोनों पुलिस कर्मियों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने कांस्टेबल मुकेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं कांस्टेबल जीतराम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक कांस्टेबल मुकेश कस्बा का शव अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. दोनों कांस्टेबल हरमाड़ा थाने में तैनात थे.

पढ़ें: पाली में दर्दनाक हादसे में चार की मौत, मवेशी से टकराई कार, महाराष्ट्र का रहने वाला था परिवार

पुलिस के मुताबिक जयपुर- दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर बीती देर रात को अज्ञात कार ने बाइक सवार कांस्टेबलों को पीछे से टक्कर मारी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कांस्टेबल उछलकर नीचे गिर गए, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. राहगीरों ने दोनों घायल पुलिस कर्मियों को संभाला. पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस हादसे के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है.

बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी थाने के किसी कार्य से जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने कांस्टेबल की मौत पर शोक जताया है. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने मृतक कांस्टेबल को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.