ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो, चलती कार पर भरभराकर गिरा पहाड़ - Shimla Landslide - SHIMLA LANDSLIDE

Car hit by Landslide in Rampur: हिमाचल प्रदेश में बारिश के दौर के बीच लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो सामने आया है. रामपुर से तकलेच रोड पर एक पहाड़ी भरभरा कर नीचे आ गया, जिससे एक कार लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई.

Car hit by Landslide in Rampur
लैंडस्लाइड की चपेट में आई कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 2:33 PM IST

रामपुर में लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब लैंडस्लाइड का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शिमला जिले में रामपुर से तकलेच जाने वाले रोड पर खनोटू के साथ भारी लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड आज सुबह के समय हुआ है, जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.

लैंडस्लाइड की चपेट में आई कार

रामपुर में पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. लैंडस्लाइड उस वक्त हुआ जब खनोटू के साथ लाडा नाला के पास एक ऑल्टो कार गुजर रही थी, इसी समय अचानक लैंडस्लाइड हो गया और पहाड़ी का एक हिस्सा दरककर सड़क पर गिर गया. जिसकी चपेट में ऑल्टो कार भी आ गई. हालांकि लैंडस्लाइड को देखते हुए ड्राइवर ने कार को पीछे कर दिया, लेकिन फिर भी कार के अगले हिस्से पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. जिससे कार को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, रामपुर से तकलेच रोड भी लैंडस्लाइड के चलते बाधित हो गया है.

गाड़ी सवार सभी लोग सुरक्षित

हादसे के समय गाड़ी में 2 लोग सवार थे. गनीमत रही की दोनों लोग सुरक्षित रहे और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. एसडीओ तकलेच शोभाराम ने बताया, "ये मामला खनोटू के साथ लाडा नाले के पास सामने आया है. इसकी चपेट में आने से एक कार को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसमें जो लोग सवार थे, वे सभी सुरक्षित हैं." उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड होने के चलते इस मार्ग पर अब गाड़ियों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा.

बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट

गौरतलब है कि मानसून का सीजन शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के मामले बढ़ने लगते हैं. अभी भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 2 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आज कुछ जिलों में बाढ़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, 5 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, प्रदेशभर में 135 सड़कें बंद

रामपुर में लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब लैंडस्लाइड का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शिमला जिले में रामपुर से तकलेच जाने वाले रोड पर खनोटू के साथ भारी लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड आज सुबह के समय हुआ है, जिसका खौफनाक वीडियो भी सामने आया है.

लैंडस्लाइड की चपेट में आई कार

रामपुर में पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया. लैंडस्लाइड उस वक्त हुआ जब खनोटू के साथ लाडा नाला के पास एक ऑल्टो कार गुजर रही थी, इसी समय अचानक लैंडस्लाइड हो गया और पहाड़ी का एक हिस्सा दरककर सड़क पर गिर गया. जिसकी चपेट में ऑल्टो कार भी आ गई. हालांकि लैंडस्लाइड को देखते हुए ड्राइवर ने कार को पीछे कर दिया, लेकिन फिर भी कार के अगले हिस्से पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे. जिससे कार को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, रामपुर से तकलेच रोड भी लैंडस्लाइड के चलते बाधित हो गया है.

गाड़ी सवार सभी लोग सुरक्षित

हादसे के समय गाड़ी में 2 लोग सवार थे. गनीमत रही की दोनों लोग सुरक्षित रहे और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. एसडीओ तकलेच शोभाराम ने बताया, "ये मामला खनोटू के साथ लाडा नाले के पास सामने आया है. इसकी चपेट में आने से एक कार को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसमें जो लोग सवार थे, वे सभी सुरक्षित हैं." उन्होंने कहा कि लैंडस्लाइड होने के चलते इस मार्ग पर अब गाड़ियों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया है. जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा.

बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट

गौरतलब है कि मानसून का सीजन शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड के मामले बढ़ने लगते हैं. अभी भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी 2 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आज कुछ जिलों में बाढ़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, 5 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, प्रदेशभर में 135 सड़कें बंद

Last Updated : Aug 30, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.