ETV Bharat / state

पशुओं से भरी गाड़ी जब्त, 43 जिंदा पड्डा बरामद, दो पशु तस्कर गिरफ्तार - Animal Smugglers Arrested

धौलपुर में कोतवाली थाना पुलिस ने सागर पाडा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर एक पशुओं से भरी गाड़ी को जब्त किया है. पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

Animal Smugglers Arrested
पशुओं से भरी गाड़ी जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 7:13 AM IST

धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाडा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पशुओं से भरी एक गाड़ी को जब्त किया है. दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 43 जिंदा पड्डा बरामद किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देश पर शनिवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाडा चेक पोस्ट पर ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान मुरैना की तरफ से एक फोर व्हीलर गाड़ी आ रही थी. गाड़ी को रुकवा कर देखा तो पीछे गाड़ी की बॉडी में पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे.

चालक और खलासी से पूछताछ की गई तो पशुओं की खरीद फ़रोख़्त के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज वे नहीं दे सके. इस पर पशु तस्कर 28 वर्षीय अनवर पुत्र अयूब निवासी सादावाद और 24 वर्षीय शाहरुख पुत्र जफ़रू निवासी सादावाद को गिरफ्तार कर लिया गया. गाड़ी से 43 पड्डा बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है.

इसे भी पढ़ें- करौली के पशु मेले में इस ऊंट ने खींचा सबका ध्यान, काजू, बादाम खाता है 'भूरा', जानिए इसकी कीमत

यूपी के बूचड़खाने में ले जा रहे थे : थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पशुओं को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जाने का मामला सामने आया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं. आरोपी पशुओं को कहां से लेकर आए थे, इसकी भी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाडा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पशुओं से भरी एक गाड़ी को जब्त किया है. दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 43 जिंदा पड्डा बरामद किए गए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देश पर शनिवार को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाडा चेक पोस्ट पर ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान मुरैना की तरफ से एक फोर व्हीलर गाड़ी आ रही थी. गाड़ी को रुकवा कर देखा तो पीछे गाड़ी की बॉडी में पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे.

चालक और खलासी से पूछताछ की गई तो पशुओं की खरीद फ़रोख़्त के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज वे नहीं दे सके. इस पर पशु तस्कर 28 वर्षीय अनवर पुत्र अयूब निवासी सादावाद और 24 वर्षीय शाहरुख पुत्र जफ़रू निवासी सादावाद को गिरफ्तार कर लिया गया. गाड़ी से 43 पड्डा बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया है.

इसे भी पढ़ें- करौली के पशु मेले में इस ऊंट ने खींचा सबका ध्यान, काजू, बादाम खाता है 'भूरा', जानिए इसकी कीमत

यूपी के बूचड़खाने में ले जा रहे थे : थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पशुओं को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जाने का मामला सामने आया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में पशु तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं. आरोपी पशुओं को कहां से लेकर आए थे, इसकी भी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.