फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर बाइक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में क्रेटा कार में आग लग गई. कार में आग लगते ही चालक तुरंत बाहर आ गया. हालांकि कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
कार चालक मौके से फरार: हादसा सेक्टर 8 से 12 जाने वाले रास्ते पर हुआ. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मौके पर मौजूद लोगों ने भी कार फायर का वीडियो बनाया. कार जलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी शानू ने बताया कि क्रेटा कार सर्विस लाइन के ग्रिल से टकराते हुए बाइक से टकरा गई. इसके बाद बाइक को घसीटा और कार आगे जाकर घूम गई. तभी बाइक की टंकी से पेट्रोल निकला और कार में आग लग गई. उससे पहले कार चालक बाहर निकल गया था. टक्कर के करीब पांच मिनट बाद एक व्यक्ति बाइक पर आया और कार के चालक को अपने साथ बाइक पर बैठाकर चला गया.
नशे की हालत में था कार चालक: वहीं, हादसे के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. हालांकि बाद में आग को काबू किया गया. हादसे में बाइक सवार को चोट आई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में था और तभी यह हादसा हो गया. कार को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. गाड़ी किसकी है जानने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में कार में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची 4 बच्चों और 2 महिलाओं की जान
ये भी पढ़ें:हिसार में धू-धू कर जली कार, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला