बिलासपुर: पुलिस थाना बरमाणा के तहत एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
दंपति की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक सोमवार 15 अप्रैल को कार नंबर HP23B8217 में सवार होकर चार लोग गेहड़वीं से मारकंड जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा बिलासपुर में देलग के पास हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिर. कार में दो दंपति सवार थे. ये चारों लोग गेहड़वीं से मारकंड जा रहे थे. हादसे में चारों लोग घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों ने चारों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. मृतकों और घायलों की पहचान हो चुकी है. मृतक दंपति में 57 साल के सुभाष चंद और 55 साल की रंजना देवी शामिल हैं. वहीं घायलों की पहचान अंकुश और अंकिता के रूप में हुई है. ये चारों लोग बिलासपुर जिले के झंडूता के रहने वाले हैं.
बरमाणा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हादसे में दो लोगों की जान चली गई है जबकि दो लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अब तक नहीं चल पाई है. हालांकि शुरूआती जांच और पूछताछ में पता चला है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई और लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.