कुल्लू: जिला कुल्लू की लग घाटी के दड़का में एक कार नदी में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल हुए युवकों का ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है. कार सवार सभी युवक लग घाटी के रहने वाले हैं.
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार लग घाटी के शालंग से कुल्लू की ओर आ रही थी. तभी अचानक दड़का के पास ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण खो गया और कार नदी में जा गिरी. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को कार से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस बारे में पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया. घायल युवकों को एंबुलेंस से ढालपुर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर अब घायल युवकों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा मृतक युवक के शव को पुलिस से अपने कब्जे में ले लिया है और अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
"लग घाटी के दड़का में कार दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग शालंग के रहने वाले हैं. 32 वर्षीय भूपेंद्र सिंह की घटना स्थल पर मौत हुई है. इस हादसे में 27 वर्षीय वरुण ठाकुर, हिमांशु, बॉबी घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और अब मामले की छानबीन की जा रही है." - डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन,एसपी कुल्लू
ये भी पढ़ें: नौ मील के पास चलती HRTC बस पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बची सवारियां