ETV Bharat / state

पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार - Road Accident in Uttarakhand

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, पौड़ी-श्रीनगर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल

Pauri Car Accident
कार खाई में गिरी (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 6:56 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी. जिससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए. राहगीरों ने कार हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने खाई में उतर कर चारों घायलों को पहले सड़क तक लाया, फिर पौड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चारों घायल लोगों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी के कल्जीखाल के टंगरौली गांव के चार लोग शादी समारोह में शामिल होने बुगाणी (खण्डाह) के जाख गांव आए थे. जो शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार संख्या UK 12 G 6235 से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई.

जिससे उनकी कार करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चारों लोग जख्मी हो गए. वहीं, हादसे की सूचना पर पौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया. फिलहाल, सभी कार सवार घायलों का पौड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घायलों के नाम-

  1. राम सिंह रावत पुत्र रणजीत सिंह, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  2. मकान सिंह रावत पुत्र दर्शन सिंह रावत, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  3. महेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  4. महेंद्र सिंह पुत्र दिगंबर सिंह, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी

कार हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें समय पर अस्पताल ले जाया गया. सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. - अमरजीत सिंह, कोतवाल, पौड़ी

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी. जिससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए. राहगीरों ने कार हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने खाई में उतर कर चारों घायलों को पहले सड़क तक लाया, फिर पौड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चारों घायल लोगों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पौड़ी के कल्जीखाल के टंगरौली गांव के चार लोग शादी समारोह में शामिल होने बुगाणी (खण्डाह) के जाख गांव आए थे. जो शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार संख्या UK 12 G 6235 से वापस अपने गांव जा रहे थे. तभी पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई.

जिससे उनकी कार करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चारों लोग जख्मी हो गए. वहीं, हादसे की सूचना पर पौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया. फिलहाल, सभी कार सवार घायलों का पौड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घायलों के नाम-

  1. राम सिंह रावत पुत्र रणजीत सिंह, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  2. मकान सिंह रावत पुत्र दर्शन सिंह रावत, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  3. महेंद्र सिंह नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी
  4. महेंद्र सिंह पुत्र दिगंबर सिंह, निवासी- टंगरौली गांव, कल्जीखाल, पौड़ी

कार हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें समय पर अस्पताल ले जाया गया. सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. - अमरजीत सिंह, कोतवाल, पौड़ी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.