सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के वासड़ा में बुधवार को सुबह 11.30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गई. हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए. सूचना पर रीको थाना पुलिस और मावल चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली.
मावल चौकी के हेड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि वासड़ा गांव से बारात में शामिल होकर चार लोग कार से गुजरात के दान्तिवाड़ा जा रहे थे, तभी गिरवर - मुंगथला रोड पर वासड़ा नदी के पुल पर कार अनियंत्रित हो गई और लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई. हादसे में कार में सवार 4 लोग घायल हो गए.
पढ़ें:सगाई समारोह में जाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी कार, 2 की मौत, 8 घायल
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घायलों को कार से बाहर निकाल गुजरात के पालनपुर में उपचार के लिए ले गए. हादसे की सूचना मिलने पर रीको थानाधिकारी सीताराम सहित पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.
25 फिट नीचे गिरी कार: हेड कांस्टेबल किशन लाल ने बताया कि कार की गति तेज थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया. कार अनियंत्रित होते ही नदी के पुल कि लोहे कि रैलिंग को तोड़ते हुए 25 फीट नीचे गिर गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.