कोटा. जिले के रामगंजमंडी में एक व्यक्ति के साथ उसके पड़ोसियों ने लातों व घूसों से मारपीट की. बाद में उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने अब इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
रामगंजमंडी थानाधिकारी रामनारायण भांवरिया ने बताया कि मृतक सुभाष कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय सोनू सांखला पुत्र धन्नालाल है. वह कार चलाने का काम करता है और अपनी कार लेकर 3 की शाम को सुभाष कॉलोनी पहुंचा था. अपने घर जाते समय उसकी कार से बच्चों के टक्कर लग गई. इससे एक बालक चोटिल हो गया. इस घटना के बाद बालक के घरवालों से सोनू का विवाद हो गया. उन्होंने सोनू की लातों व घूसों से जोरदार पिटाई कर दी. पिटाई से वह घायल होकर नीचे गिर गया. इसकी जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एसआरजी अस्पताल ले गए. यहां दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें:जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवारों में संघर्ष, छोटे भाई ने बड़े भाई एवं भाभी को पीटा
थानाधिकारी ने बताया कि मारपीट से सोनू के शरीर में अंदरुनी चोट लगी और ब्लीडिंग हो गई. चिकित्सकों ने उसके पेट का ऑपरेशन भी किया था, लेकिन वह बच नहीं सका. शुक्रवार रात को उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने रामगंजमंडी थाना पुलिस को सूचना दी. मृतक के भाई राकेश ने जगदीश मीणा, गिर्राज मीणा और मोहन मीणा सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों में से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.