चंबा: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. रोजना कई लोग सड़क हादसों में अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. सड़क की खस्ता हालत भी सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार है. ताजा मामले में जिला मुख्यालय के सरोल में चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास शुक्रवार मध्यरात्रि एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार होकर रावी नदी के किनारे जा गिरी. गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल बताया जा रहा है. मृतकों में गाड़ी चालक दिव्यांशु पुत्र संतोष कुमार गांव भगवानपुरा चंबा और जांदू निवासी राजस्थान की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल दिव्यम पुत्र अजय कुमार सरोल गांव का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार मध्यरात्रि थार गाड़ी सरोल-सिद्धपुरा मार्ग से गुजर रही थी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास अनियंत्रित होकर लुढ़क कर रावी नदी के किनारे जा पहुंची. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. रात के समय ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली, जिस पर पुलिस थाना सदर चंबा से टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और घायल को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है. उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने दुर्घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. शवों को मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.
बीते दिन भी शिमला जिले में एचआरटीसी की बस खाई में गिर गई थी. हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे. बस में कुल सात लोग सवार थे. एचआरटीसी की ये बस कुरडू से गिलटाडी की तरह जा रही थी. चौंरी कैंची के पास बस खाई से नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई.