ETV Bharat / state

देहरादून में पर्यटकों की कार बनी आग का गोला, 6 लोगों की पुलिस ने बचाई जान - Car fire in Dehradun

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 5:46 PM IST

Dehradun Car Fire नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चलती कार आग लगने से हड़कंप मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काफी मशक्त के बाद काबू पाया. वहीं दूसरी ओर थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी रोड पर भी एक खड़ी कार में आग लग गई.

Car catches fire in Dehradun
देहरादून में कार में लगी आग (फोटो- ईटीवी भारत)
देहरादून में पर्यटकों की कार बनी आग का गोला (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चलती कार आग का गोला बन गई. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए कार में फंसे 6 लोगों को बाहर निकाला, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई. कार सवार बिजनौर से देहरादून घूमने के लिए आये थे. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. पुलिस द्वारा कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर थाना राजपुर क्षेत्र के मसूरी रोड पर खड़ी गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया गया.

सहस्त्रधारा घूमने जा रहे थे कार सवार: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा तिराहे के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. कार सवार सभी लोग बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई. आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

खड़ी कार में भी लगी आग: वहीं थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी रोड पर भी एक कार सवार सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर पास के रेस्टोरेंट में चले गए. उसी दौरान उनकी कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग कार आग का गोला बन गई.स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीक हो रही है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. कार में आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

पढ़ें- हरिद्वार में बीच हाईवे पर कार बनी आग का गोला, ऐसे बची सवारों की जान

देहरादून में पर्यटकों की कार बनी आग का गोला (वीडियो- ईटीवी भारत)

देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चलती कार आग का गोला बन गई. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए कार में फंसे 6 लोगों को बाहर निकाला, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई. कार सवार बिजनौर से देहरादून घूमने के लिए आये थे. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. पुलिस द्वारा कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर थाना राजपुर क्षेत्र के मसूरी रोड पर खड़ी गाड़ी में आग लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया गया.

सहस्त्रधारा घूमने जा रहे थे कार सवार: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा तिराहे के पास एक वाहन में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. कार सवार सभी लोग बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे, तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई. आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

खड़ी कार में भी लगी आग: वहीं थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मसूरी रोड पर भी एक कार सवार सड़क के किनारे वाहन खड़ा कर पास के रेस्टोरेंट में चले गए. उसी दौरान उनकी कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग कार आग का गोला बन गई.स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई और सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी प्रतीक हो रही है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. कार में आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

पढ़ें- हरिद्वार में बीच हाईवे पर कार बनी आग का गोला, ऐसे बची सवारों की जान

Last Updated : Jun 11, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.