ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में आग का गोला बनी कार, पुलिस ने कांच तोड़कर पांच लोगों की बचाई जान - Fire in Car - FIRE IN CAR

चित्तौड़गढ़ में मंदिर से लौटते समय एक कार में अचानक आग लग गई. इसके बाद कार सवार लोगों ने बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजे लॉक होने के कारण वो कार से नहीं निकल पाए. पुलिस कर्मियों ने कांच तोड़कर सभी पांच लोगों को कार से बाहर निकाला.

Car caught fire in Chittorgarh
Car caught fire in Chittorgarh
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 8:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर से लौटने के दौरान एक कार में अचानक आग लग गई. कार में 5 लोग सवार थे. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार के डोर अपने आप लॉक होने के कारण कार सवार लोग बाहर नहीं आ पाए. पुलिस ने कार के कांच तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. कार हादसे के कारण दुर्ग के रास्ते पर भारी जाम लग गया.

कोतवाली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर नाथू सिंह के अनुसार बस्सी निवासी कालू लाल, भगवान लाल, राजू लाल, रेखा और पुष्पा दुर्ग पर कालिका माता के दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद लौटने के दौरान अचानक गणेश पोल और लक्ष्मण पोल के बीच कार के इंजन से धुंआ उठता देखकर कार सवार लोग घबरा गए. इसके बाद चालक कालूलाल ने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया और डोर खोलने की कोशिश करने लगे, लेकिन लॉक होने के कारण कार के दरवाजे नहीं खुले. इसे देखकर कार सवार सभी लोग घबरा गए. इस बीच आग तेजी से फैलने लगी.

इसे भी पढ़ें-खैरथल में चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

पुलिस कर्मियों ने बचाई जान : सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गनीमत रही कि उस समय गाड़िया लोहार समाज का एक जुलूस वहां से निकल रहा था, जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी. जैसे ही उन्होंने कार को आग की लपटों से घिरा देखा, पुलिस वहां पहुंची और कार के कांच तोड़कर ड्राइवर सहित सभी पांच लोगों को कार से बाहर निकाला. आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है. इस घटना के बाद दुर्ग रोड पर लगे जाम को पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद सुचारू करवाया.

चित्तौड़गढ़. जिले में दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर से लौटने के दौरान एक कार में अचानक आग लग गई. कार में 5 लोग सवार थे. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. कार के डोर अपने आप लॉक होने के कारण कार सवार लोग बाहर नहीं आ पाए. पुलिस ने कार के कांच तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. कार हादसे के कारण दुर्ग के रास्ते पर भारी जाम लग गया.

कोतवाली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर नाथू सिंह के अनुसार बस्सी निवासी कालू लाल, भगवान लाल, राजू लाल, रेखा और पुष्पा दुर्ग पर कालिका माता के दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद लौटने के दौरान अचानक गणेश पोल और लक्ष्मण पोल के बीच कार के इंजन से धुंआ उठता देखकर कार सवार लोग घबरा गए. इसके बाद चालक कालूलाल ने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया और डोर खोलने की कोशिश करने लगे, लेकिन लॉक होने के कारण कार के दरवाजे नहीं खुले. इसे देखकर कार सवार सभी लोग घबरा गए. इस बीच आग तेजी से फैलने लगी.

इसे भी पढ़ें-खैरथल में चलती कार बनी आग का गोला, गाड़ी में सवार चार लोगों ने कूदकर बचाई जान

पुलिस कर्मियों ने बचाई जान : सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गनीमत रही कि उस समय गाड़िया लोहार समाज का एक जुलूस वहां से निकल रहा था, जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी. जैसे ही उन्होंने कार को आग की लपटों से घिरा देखा, पुलिस वहां पहुंची और कार के कांच तोड़कर ड्राइवर सहित सभी पांच लोगों को कार से बाहर निकाला. आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है. इस घटना के बाद दुर्ग रोड पर लगे जाम को पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद सुचारू करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.