करनाल : हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि वक्त रहते कार के मालिक को भनक लग गई और उसने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.
कार में लगी आग : कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सेक्टर 6 के पास एक हादसा हो गया, जहां पर हाईवे पर चलती हुई एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में गाड़ी जलकर राख हो गई. गाड़ी के मालिक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं ख़बर मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत से आग को काबू किया.
वक्त रहते कार से निकला ड्राइवर : गाड़ी के मालिक सुरेंद्र ने बताया कि वो करनाल के शेरगढ़ टापू गांव का रहने वाला है. उसने दो साल पहले ही गाड़ी खरीदी थी और वो आज सर्विस करवाने के लिए सर्विस स्टेशन जा रहा था. रास्ते में गाड़ी से अचानक बदबू आने लगी जिसके बाद उसने गाड़ी को साइड में लगाया और बाहर निकल गया. इस बीच एकदम से तेजी के साथ गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते उसने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद हाईवे पर जाम के हालात बन गए. इस दौरान ट्रैफिक पर खासा असर पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू किया गया.
दमकल ने बुझाई आग : गाड़ी के मालिक सुरेंद्र मलिक ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत ही दमकल विभाग को फोन किया. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत ये रही कि उनकी जान बच गई. उन्होंने बताया कि गाड़ी के इंजन या गाड़ी की किसी वायरिंग की खराबी के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है. हालांकि जांच के बाद ही असल वजह सामने आ सकेगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा की 'लेडी डॉन' गिरफ्तार, कातिल हुस्न, उम्र 19 साल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दुश्मन
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुंदर महिला पुलिसकर्मियों पर सीनियर अफसर की गंदी नज़र का दावा, चिट्ठी वायरल, बडौली बोले - होगी जांच
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार में PMO की एंट्री, विवेक जोशी होंगे हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी !, CM सैनी ने मोदी से की थी मुलाकात