ETV Bharat / state

कंडाघाट में निजी बस और यूपी नम्बर की गाड़ी में हुई जोरदार टक्कर, कालका-शिमला NH-5 पर हुआ हादसा - Road accident on NH 5 - ROAD ACCIDENT ON NH 5

कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट में निर्माणाधीन टनल से थोड़ा आगे एक प्राइवेट बस और यूपी नंबर की गाड़ी में टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं.टक्कर के बाद घायलों को कंडाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल धोलटा ने मामले की पुष्टि की है.

Road accident on NH 5
कार और बस के बीच टक्कर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 12:05 PM IST

सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट में निर्माणाधीन टनल से थोड़ा आगे एक प्राइवेट बस और यूपी नंबर की गाड़ी में टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में एक महिला को गंभीर चोट आई है. वहीं, अन्य दो कार सवार भी मामलू रूप से चोटिल हुए हैं. लोगों का कहना है कि NHAI ने यहां पर ट्रैफिक के बारे में साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिस कारण ये हादसा पेश आया है.

बता दें कि प्राइवेट बस सोलन से शिमला की ओर वहीं यूपी नंबर की होंडा सिटी गाड़ी शिमला से सोलन की ओर जा रही थी. जैसे ही ये दोनों गाड़ियां कंडाघाट बाजार से थोड़ा पीछे टनल के पास पहुंची तो एक ही लेन में आमने-सामने दोनों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद घायलों को कंडाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल धोलटा ने मामले की पुष्टि की है.

बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. सोमवार-मगंलवार को कालका-शिमला हाईवे से 50,000 वाहनों ने हिमाचल में प्रवेश किया था. पर्यटक गर्मी के मौसम में कसौली, चायल समेत शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला में भी सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिसके चलते शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है. शहर में कई घंटों का लंबा जाम लग जा रहा है, जिससे ने सिर्फ सैलानियों, बल्कि स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बीते साल भी बड़ी संख्या में गाड़ियां शिमला पहुंची थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर के ट्रैफिक की निगरानी की जाती है. जिसके जरिए सभी गाड़ियों के नंबर को मॉनिटर किया जाता है. बीते साल जिन मापदंडों के अनुसार पुलिस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल किया गया था, इस साल भी उन्हीं मापदंडों के अनुसार ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: "मैं नहीं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, लेकिन हाई कमान के आदेशों को नहीं टाल सका" टिकट मिलने पर बोले सीएम सुक्खू

सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कंडाघाट में निर्माणाधीन टनल से थोड़ा आगे एक प्राइवेट बस और यूपी नंबर की गाड़ी में टक्कर होने का मामला सामने आया है. हादसे में एक महिला को गंभीर चोट आई है. वहीं, अन्य दो कार सवार भी मामलू रूप से चोटिल हुए हैं. लोगों का कहना है कि NHAI ने यहां पर ट्रैफिक के बारे में साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिस कारण ये हादसा पेश आया है.

बता दें कि प्राइवेट बस सोलन से शिमला की ओर वहीं यूपी नंबर की होंडा सिटी गाड़ी शिमला से सोलन की ओर जा रही थी. जैसे ही ये दोनों गाड़ियां कंडाघाट बाजार से थोड़ा पीछे टनल के पास पहुंची तो एक ही लेन में आमने-सामने दोनों की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद घायलों को कंडाघाट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल धोलटा ने मामले की पुष्टि की है.

बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. सोमवार-मगंलवार को कालका-शिमला हाईवे से 50,000 वाहनों ने हिमाचल में प्रवेश किया था. पर्यटक गर्मी के मौसम में कसौली, चायल समेत शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला में भी सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिसके चलते शहर में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है. शहर में कई घंटों का लंबा जाम लग जा रहा है, जिससे ने सिर्फ सैलानियों, बल्कि स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बीते साल भी बड़ी संख्या में गाड़ियां शिमला पहुंची थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरों के जरिए शहर के ट्रैफिक की निगरानी की जाती है. जिसके जरिए सभी गाड़ियों के नंबर को मॉनिटर किया जाता है. बीते साल जिन मापदंडों के अनुसार पुलिस द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल किया गया था, इस साल भी उन्हीं मापदंडों के अनुसार ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: "मैं नहीं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, लेकिन हाई कमान के आदेशों को नहीं टाल सका" टिकट मिलने पर बोले सीएम सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.