ETV Bharat / state

JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट !, NIT में JEE MAIN में 30 परसेंटाइल से कम पर भी एडमिशन - JEE ADVANCED 2024 - JEE ADVANCED 2024

JEE ADVANCED 2024 में करीब 100 अंक लाने वाले कैंडिडेट को भी आईआईटी में एडमिशन मिला है, जबकि JEE MAIN में 30 परसेंटाइल से भी कम अंक लाने वाले कैंडिडेट को एनआईटी में सीट ऑफर की गई है. पढ़िए पूरी खबर.

JEE ADVANCED
JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट ! (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 7:29 PM IST

JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट . (ETV Bharat kota)

कोटा : देश में इंजीनियरिंग के लिए प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IITs) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NITs) सहित अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की काउंसलिंग (JoSAA Counselling 2024) के 5 राउंड पूरे हो गए हैं. आईआईटी में प्रवेश की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. पांचवें राउंड की काउंसलिंग के बाद सामने आया है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) में करीब 100 अंक लाने वाले कैंडिडेट को भी आईआईटी में एडमिशन मिला है, जबकि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) में 30 परसेंटाइल से भी कम अंक लाने वाले कैंडिडेट को एनआईटी में सीट ऑफर की गई है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड के परिणाम में आईआईटी धारवाड़ में इंट्रडिसीप्लिनरी साइंस के 5 ईयर इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ साइंस कोर्स में जेंडर न्यूट्रल कोटे से 1,69,68 रैंक वाले छात्र को भी प्रवेश मिला है. इस रैंक के आसपास के कैंडिडेट्स के 100 से लेकर 110 के बीच अंक आ रहे हैं. जेईई एडवांस्ड में ओपन कोटे के मेल कैंडिडेट के 360 में से करीब 28 से 30 फीसदी अंक आने पर भी एडमिशन मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- JEE ADVANCED की AIR 16053 पर स्टूडेंट को मिली IIT, JEE MAIN की AIR 1368129 पर मिली NIT - JoSAA Counselling 2024

आईआईटी में 80 से 85 अंक पर मिली छात्र : देव शर्मा ने बताया कि फीमेल कैंडीडेट्स को इंजीनियरिंग संस्थानों में 20 फीसदी सुपर न्यूमेरी सीट्स का फायदा मिलता है. ऐसे में फीमेल ओनली सीट पर जेईई एडवांस्ड में 25,824 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धनबाद में माइनिंग इंजीनियर के चार वर्षीय बीटेक कोर्स की सीट मिली है. इस रैंक के आसपास के विद्यार्थियों के 80 से 85 अंक जेईई एडवांस्ड में आए हैं. यह 22 से 25 फीसदी के आसपास है. देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की रैंक के आधार ओर होता है, जबकि एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई में एडमिशन जेईई मेन की रैंक के आधार पर होता है.

JEE ADVANCED
JoSAA Counselling के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

होम स्टेट कोटा में 30 परसेंटाइल पर भी मिली एनआईटी : देव शर्मा ने बताया कि इसी तरह से पांचवें राउंड के परिणाम में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सिक्किम में सिविल इंजीनियर के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में 13,68,129 रैंक वाले स्टूडेंट को होम स्टेट कोटे से सीट मिली है, जबकि एनआईटी सिक्किम में ही होम स्टेट कोटा के तहत फीमेल ओनली सीट पर सिविल इंजीनियरिंग के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में 10,94,961 रैंक पर एडमिशन मिला है. इनका करीब 30 परसेंटाइल से भी कम स्कोर जेईई मेन में है. देव शर्मा ने बताया कि एनआईटी में अदर स्टेट कोटे से प्रवेश की बात की जाए, तो अगरतला में जेंडर न्यूट्रल सीट पर 5 वर्षीय केमिस्ट्री डुएल डिग्री कोर्स में 57,997 रैंक पर प्रवेश मिला है, जबकि एनआईटी मिजोरम में सिविल इंजीनियर के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में फीमेल ओनली सीट पर 69,524 रैंक पर एडमिशन मिला है.

इसे भी पढ़ें- राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, जयपुर के प्रणय को 697 रैंक पर मिली IIT BHU की CS ब्रांच - JoSAA Counselling 2024

ट्रिपल आईटी में 56560 रैंक पर मिला प्रवेश : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) की बात की जाए, तो पांचवें राउंड पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन की रैंक से मणिपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में 67,091 रैंक पर फीमेल ओनली सीट मिली है, जबकि इसी ट्रिपल आईटी में जेंडर न्यूट्रल सीट 56,550 रैंक पर मिली है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइजेशन इन वीएलएसआई एंड एंबेड सिस्टम के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में प्रवेश मिला है.

JEE ADVANCED
JoSAA Counselling के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

GFTI में 1,13,756 रैंक पर मिली सीट : गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट (GFTI) में जेईई मेन की 1,13,756 रैंक पर ऑल इंडिया कोटा में जेंडर न्यूट्रल सीट पर डॉ. एचएस गौड़ सागर यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 4 वर्षीय फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक कोर्स की सीट मिली है. इसी तरह ऑल इंडिया कोटा में फीमेल ओनली सीट पर 1,04,796 रैंक पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोकराझार असम में फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में छात्रा को सीट मिली है. जेईई मेन की रैंक 5,34,770 पर होम स्टेट कोटा में पोंडिचेरी टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियर के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में जनरल न्यूट्रल सीट मिली है, जबकि होम स्टेट कोटा में फीमेल ओनली सीट पर 1,34,705 रैंक पर असम यूनिवर्सिटी सिलचर में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में छात्र को सीट मिली है.

JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट . (ETV Bharat kota)

कोटा : देश में इंजीनियरिंग के लिए प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (IITs) और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NITs) सहित अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की काउंसलिंग (JoSAA Counselling 2024) के 5 राउंड पूरे हो गए हैं. आईआईटी में प्रवेश की प्रक्रिया अब पूरी हो गई है. पांचवें राउंड की काउंसलिंग के बाद सामने आया है कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) में करीब 100 अंक लाने वाले कैंडिडेट को भी आईआईटी में एडमिशन मिला है, जबकि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) में 30 परसेंटाइल से भी कम अंक लाने वाले कैंडिडेट को एनआईटी में सीट ऑफर की गई है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग के पांचवें राउंड के परिणाम में आईआईटी धारवाड़ में इंट्रडिसीप्लिनरी साइंस के 5 ईयर इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ साइंस कोर्स में जेंडर न्यूट्रल कोटे से 1,69,68 रैंक वाले छात्र को भी प्रवेश मिला है. इस रैंक के आसपास के कैंडिडेट्स के 100 से लेकर 110 के बीच अंक आ रहे हैं. जेईई एडवांस्ड में ओपन कोटे के मेल कैंडिडेट के 360 में से करीब 28 से 30 फीसदी अंक आने पर भी एडमिशन मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- JEE ADVANCED की AIR 16053 पर स्टूडेंट को मिली IIT, JEE MAIN की AIR 1368129 पर मिली NIT - JoSAA Counselling 2024

आईआईटी में 80 से 85 अंक पर मिली छात्र : देव शर्मा ने बताया कि फीमेल कैंडीडेट्स को इंजीनियरिंग संस्थानों में 20 फीसदी सुपर न्यूमेरी सीट्स का फायदा मिलता है. ऐसे में फीमेल ओनली सीट पर जेईई एडवांस्ड में 25,824 रैंक वाली छात्रा को आईआईटी धनबाद में माइनिंग इंजीनियर के चार वर्षीय बीटेक कोर्स की सीट मिली है. इस रैंक के आसपास के विद्यार्थियों के 80 से 85 अंक जेईई एडवांस्ड में आए हैं. यह 22 से 25 फीसदी के आसपास है. देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड की रैंक के आधार ओर होता है, जबकि एनआईटी, ट्रिपल आईटी और जीएफटीआई में एडमिशन जेईई मेन की रैंक के आधार पर होता है.

JEE ADVANCED
JoSAA Counselling के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

होम स्टेट कोटा में 30 परसेंटाइल पर भी मिली एनआईटी : देव शर्मा ने बताया कि इसी तरह से पांचवें राउंड के परिणाम में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सिक्किम में सिविल इंजीनियर के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में 13,68,129 रैंक वाले स्टूडेंट को होम स्टेट कोटे से सीट मिली है, जबकि एनआईटी सिक्किम में ही होम स्टेट कोटा के तहत फीमेल ओनली सीट पर सिविल इंजीनियरिंग के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में 10,94,961 रैंक पर एडमिशन मिला है. इनका करीब 30 परसेंटाइल से भी कम स्कोर जेईई मेन में है. देव शर्मा ने बताया कि एनआईटी में अदर स्टेट कोटे से प्रवेश की बात की जाए, तो अगरतला में जेंडर न्यूट्रल सीट पर 5 वर्षीय केमिस्ट्री डुएल डिग्री कोर्स में 57,997 रैंक पर प्रवेश मिला है, जबकि एनआईटी मिजोरम में सिविल इंजीनियर के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में फीमेल ओनली सीट पर 69,524 रैंक पर एडमिशन मिला है.

इसे भी पढ़ें- राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट जारी, जयपुर के प्रणय को 697 रैंक पर मिली IIT BHU की CS ब्रांच - JoSAA Counselling 2024

ट्रिपल आईटी में 56560 रैंक पर मिला प्रवेश : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) की बात की जाए, तो पांचवें राउंड पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन की रैंक से मणिपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में 67,091 रैंक पर फीमेल ओनली सीट मिली है, जबकि इसी ट्रिपल आईटी में जेंडर न्यूट्रल सीट 56,550 रैंक पर मिली है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइजेशन इन वीएलएसआई एंड एंबेड सिस्टम के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में प्रवेश मिला है.

JEE ADVANCED
JoSAA Counselling के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

GFTI में 1,13,756 रैंक पर मिली सीट : गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट (GFTI) में जेईई मेन की 1,13,756 रैंक पर ऑल इंडिया कोटा में जेंडर न्यूट्रल सीट पर डॉ. एचएस गौड़ सागर यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 4 वर्षीय फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक कोर्स की सीट मिली है. इसी तरह ऑल इंडिया कोटा में फीमेल ओनली सीट पर 1,04,796 रैंक पर सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोकराझार असम में फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में छात्रा को सीट मिली है. जेईई मेन की रैंक 5,34,770 पर होम स्टेट कोटा में पोंडिचेरी टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियर के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में जनरल न्यूट्रल सीट मिली है, जबकि होम स्टेट कोटा में फीमेल ओनली सीट पर 1,34,705 रैंक पर असम यूनिवर्सिटी सिलचर में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के चार वर्षीय बीटेक कोर्स में छात्र को सीट मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.