हजारीबागः लोकसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग सीट से कई उम्मीदवार अपना भाग्य भी अजमा रहे हैं. प्रमुख दलों ने प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. नॉमिनेशन के अंतिम दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने नामांकन किया. प्रत्याशी अलग अंदाज में नामांकन करने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे.
लोगों ने बैलगाड़ी के साथ अपनी तस्वीर मोबाइल में कैद की
आमतौर पर देखा जाता है कि प्रत्याशी महंगी गाड़ियों से नामांकन करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार शुक्रवार को बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे. यह नजारा देखकर हर व्यक्ति बैलगाड़ी के साथ अपनी तस्वीर मोबाइल में कैद करता हुआ दिखा. आमतौर पर ऐसा नजारा बेहद कम दिखता है.
समारणालय परिसर में बैलगाड़ी देखकर हर कोई अचंभित
पहले तो प्रत्याशी को समाहरणालय परिसर के बाहर ही रोक दिया गया. मुख्य द्वार पर पदस्थापित पदाधिकारी ने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. इसके बाद प्रत्याशी को अंदर आने की इजाजत दी गई. पहली बार समरणालय परिसर में बैलगाड़ी देख हर एक हर कोई अचंभित हो गया.
महंगाई और प्रदूषण को लेकर प्रत्याशी ने दिया संदेश
जब निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक से पूछा गया कि आप बैलगाड़ी से नामांकन करने के लिए क्यों आएं हैं तो उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है और गाड़ियों के कारण प्रदूषण फैलता जा रहा है. ऐसे में उनकी कोशिश थी कि संदेश दिया जाए कि लोग चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी गाड़ी का उपयोग न करें.
चुनाव के दौरान फिजूलखर्ची नहीं करने का दिया मैसेज
अभिषेक ने कहा कि महंगाई, स्वास्थ्य और रोजगार और अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. अभिषेक ने कहा कि बैलगाड़ी से नामांकन के लिए आना इस बात का भी संदेश है कि चुनाव के दौरान फिजूलखर्ची पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कम संसाधन में भी चुनाव लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-