अलवर : जिले के कठूमर क्षेत्र के टिटपुरी ग्राम निवासी एक 35 वर्षीय कैंसर पीड़ित मरीज ने बुधवार को अलवर जिला सामान्य अस्पताल में खुदकुशी कर ली. परिजनों ने उसे मंगलवार को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. वहीं, इस घटना के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. उपनिरीक्षक इलियास खान ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि करीब 5 बजे अस्पताल में कठूमर क्षेत्र के टिटपुरी ग्राम निवासी अकरम (35) ने अस्पताल में खुदकुशी कर ली. इस पर पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और मौके का जायजा लिया.
वहीं, परिजनों ने लिखित तहरीर दी थी, जिसमें शव का पोस्टमार्टम न कराने की अपील की गई थी. इस पर डॉक्टर की सलाह के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. उपनिरीक्षक ने कहा कि परिजनों की ओर से बताया गया कि मृतक अकरम 5 साल से कैंसर से पीड़ित था. 3 सितंबर को उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां मानसिक अवसाद के चलते उसने यह कदम उठाया.
इसे भी पढ़ें - बिश्नोई मंदिर के पुजारी ने की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में - suicide in Anupgarh
मृतक के परिजन इमरान ने बताया कि मृतक अपने परिजन का इकलौता बेटा था. अकरम का इलाज दिल्ली व जयपुर के अस्पतालों में भी कराया गया, लेकिन राहत नहीं मिलने पर अलवर के सामान्य अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया. उसकी हालत बहुत खराब थी. इमरान ने बताया कि मृतक अकरम कई समय से गुटखा खाता था, जिसके चलते उसे जीभ के कैंसर का पता लगा, जो बढ़ता चला गया. वहीं, करीब 14 साल पहले अकरम की शादी हुई थी. अकरम का परिवार खेती-बाड़ी का काम करता था.