वाराणसी: IIT-BHU में 30 नवंबर यानी आज आधी रात से कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने जा रहा है. रात 12 बजे से कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आज 506 छात्र-छात्राएं प्लेसमेंट ड्राइव में बैठेंगे. कंपनियों के एचआर ऑफलाइन और ऑनलाइन इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी वन स्टूडेंट वन जॉब की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा. 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी.
प्लेसमेंट के लिए अब तक लगभग 350 कंपनियों का नाम फाइनल हो गया है. अगर कोई कंपनी कैंपस में न आकर अपने ही स्थान से इंटरव्यू कर रही होगी तो वह ऑनलाइन इंटरव्यू करेगी. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मुताबिक, इस बार 6 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए संस्थान में उपस्थित रहेंगी.
प्लेसमेंट ड्राइव में बैठेंगे 506 विद्यार्थी : ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज 506 छात्र-छात्राएं प्लेसमेंट ड्राइव में बैठेंगे. इसमें बीटेक के 915, एमटेक के 303 और आईडीडी के 288 टेक्नोसेवियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इससे पहले प्री प्लेसमेंट ऑफर में 259 विद्यार्थियों का सेलेक्शन किया गया है. इसमें सबसे बेहतर पैकेज 1.65 करोड़ का ऑफर हुआ है. वहीं, न्यूनतम वार्षिक पैकेज 10 लाख रुपये तक गया है. आज होने वाले इंटरव्यू में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया होगी.
30 नवंबर से 08 दिसंबर चलेगा प्लेसमेंट : उन्होंने बताया कि IIT-BHU में पहली बार प्री-प्लेसमेंट में तीन विद्यार्थियों को एक-एक करोड़ से ज्यादा के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है. ये तीनों छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को ये ऑफर दिए हैं. 30 नवंबर से 08 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी. प्लेसमेंट 8 दिसंबर तक लगातार चलेगा. आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए अब तक लगभग 350 कंपनियां फाइनल हो गई हैं. ये इंटरव्यू के बाद युवाओं को जॉब ऑफर देंगी.
प्लेसमेंट के लिए आ रहीं ये कंपनियां: प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट में 350 कंपनियां आएंगी. इसमें गूगल, स्कावयरप्वाइंट, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, इंटेल, कॉमनवेल्थ बैंक, माइक्रोसॉफ्ट, हार्नेस, एक्यूआर कैपिटल, अल्फोन्सो, ओला, औरैकल, न्यूटैनिक्स, टेक्सस इंस्ट्रूमेंट्स, एनविडिया, मैकिन्से, थॉटस्पॉट, डी ई शॉ, केपीएमजी, बजाज शामिल रहेगी. इनके एचआर और अन्य प्रतिनिधि इंटरव्यू के लिए शामिल रहेंगे. सुविधा के अनुसार इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. इसके लिए भी तैयारी कर ली गई है.
400 से अधिक कंपनियां 1,300 से अधिक स्टूडेंट्स: उन्होंने बताया कि शनिवार रात 12 बजे से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो रहा है. इस बार के प्लेसमेंट प्रक्रिया में गूगल और लैंड रोवर समेत 350 से अधिक कंपनियां 1,300 से अधिक छात्र और छात्राओं का चयन करेंगी. प्लेसमेंट का पूरा सिस्टम ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से सतीश धवन हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर 80 छात्रों की अलग-अलग टीमें पूरे 9 दिन और 9 रात तक प्लेसमेंट प्रक्रिया को ऑनलाइन और ऑफलाइन चलाएंगे.
लागू होगी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी: उन्होंने बताया कि हर छात्र को टेस्ट और इंटरव्यू देना होगा. हर बार की तरह इस बार भी 'वन स्टूडेंट वन जॉब' की पॉलिसी पर प्लेसमेंट किया जाएगा. इसके तहत यदि छात्र किसी एक कंपनी में सेलेक्ट होता है और उसने ऑफर स्वीकार कर लिया है तो फिर दूसरी कंपनी में जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकता. प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इससे अधिक से अधिक बच्चे प्लेसमेंट में जॉब ऑफर पा सकेंगे.
कंपनियों को जारी करनी होगी वेटिंग लिस्ट : ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख ने बताया कि इस बार कंपनियों को वेटिंग लिस्ट भी जारी करनी होगी. ऐसे में अगर किसी छात्र-छात्रा ने ऑफर छोड़ दिया है तो सूची में शामिल अगले छात्र का सलेक्शन हो जाए. उन्होंने बताया कि पिछले साल प्री-प्लेसमेंट और प्लेसमेंट ड्राइव में 200 से ज्यादा कंपनियों ने 1,285 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिए थे. इस बार अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: IIT-BHU बनाएगा न्यूरो बीमारी कंट्रोल के लिए डिवाइस, 3D बायोप्रिंटिंग तकनीक का होगा प्रयोग
यह भी पढ़ें: IIT-BHU विद्यार्थियों के लिए चाणक्य फेलोशिप की शुरुआत, हर माह मिलेगी 80 हजार तक की राशि