ETV Bharat / state

बुधवार शाम 5 बजे थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोर, बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान - First Phase Election Campaign End - FIRST PHASE ELECTION CAMPAIGN END

बिहार की 4 लोकसभा सीटों समेत देशभर की 102 लोकसभा की सीटों पर आज शाम 5 बजे चुनाव का शोर थम जाएगा. सभी दल पहले चरण के आखिरी दिन जमकर प्रचार करते दिखेंगे. बिहार में पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 6:01 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 4:58 PM IST

पटना : आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनावी शोर थम जाएगा. बिहार में पहले फेज में 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान होना है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच चुनावी लड़ाई होगी. चुनाव आयोग ने पहले चरण की तैयारी पूरी कर रखी है.

आज थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोर : पहले चरण के लिए पूरे देश में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. बिहार में भी 4 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले 4 जून तक लोकसभा के नतीजे घोषित हो जाएंगे.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान : पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में है. वहीं एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में बीजेपी प्रत्याशी और गया में हम के जीतन राम मांझी और जमुई सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मैदान में है.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

आखिरी दिन प्रचार धुआंधार : चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से चुनाव प्रचार में तेजी दिखेगी. सभी बड़े ली़डर अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में डटकर प्रचार करेंगे. शाम 5 बजे के बाद लाउड स्पीकर से प्रचार नहीं होगा. सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगेंगे.

चार सीटों के लिए इंतजाम पुख्ता : चुनाव आयोग की टीम ने 4 लोकसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों पर तैनात करेगा. आज शाम से ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा. कल शाम तक सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनावी शोर थम जाएगा. बिहार में पहले फेज में 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान होना है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच चुनावी लड़ाई होगी. चुनाव आयोग ने पहले चरण की तैयारी पूरी कर रखी है.

आज थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोर : पहले चरण के लिए पूरे देश में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. बिहार में भी 4 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले 4 जून तक लोकसभा के नतीजे घोषित हो जाएंगे.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान : पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में है. वहीं एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में बीजेपी प्रत्याशी और गया में हम के जीतन राम मांझी और जमुई सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मैदान में है.

Etv Bharat Gfx
Etv Bharat Gfx

आखिरी दिन प्रचार धुआंधार : चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से चुनाव प्रचार में तेजी दिखेगी. सभी बड़े ली़डर अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में डटकर प्रचार करेंगे. शाम 5 बजे के बाद लाउड स्पीकर से प्रचार नहीं होगा. सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगेंगे.

चार सीटों के लिए इंतजाम पुख्ता : चुनाव आयोग की टीम ने 4 लोकसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों पर तैनात करेगा. आज शाम से ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा. कल शाम तक सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 17, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.