पटना : आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनावी शोर थम जाएगा. बिहार में पहले फेज में 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान होना है. 4 जून को नतीजे आएंगे. इन सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच चुनावी लड़ाई होगी. चुनाव आयोग ने पहले चरण की तैयारी पूरी कर रखी है.
आज थम जाएगा पहले चरण का चुनावी शोर : पहले चरण के लिए पूरे देश में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. बिहार में भी 4 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. लेकिन उससे पहले 4 जून तक लोकसभा के नतीजे घोषित हो जाएंगे.
![Etv Bharat Gfx](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-04-2024/21241427_loksabha1.jpg)
चार लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान : पहले चरण में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में महागठबंधन की ओर से आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में है. वहीं एनडीए की ओर से औरंगाबाद और नवादा में बीजेपी प्रत्याशी और गया में हम के जीतन राम मांझी और जमुई सीट से लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी मैदान में है.
![Etv Bharat Gfx](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-04-2024/21241427_loksabha.jpg)
आखिरी दिन प्रचार धुआंधार : चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से चुनाव प्रचार में तेजी दिखेगी. सभी बड़े ली़डर अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में डटकर प्रचार करेंगे. शाम 5 बजे के बाद लाउड स्पीकर से प्रचार नहीं होगा. सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगेंगे.
चार सीटों के लिए इंतजाम पुख्ता : चुनाव आयोग की टीम ने 4 लोकसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों पर तैनात करेगा. आज शाम से ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा. कल शाम तक सभी पोलिंग पार्टी अपने अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
- लालू यादव ने संविधान को बनाया मुद्दा, क्या 2015 की तरह कामयाब हो पाएगी महागठबंधन? - Politics on Constitution
- राजेश वर्मा को वोट मोदी के विकास की गारंटी, सम्राट बोले-'बिहार में गुंडागर्दी नहीं चलेगी' - lok sabha election 2024
- पिछली गलती दोहराना नहीं चाहते पीएम मोदी, सीमांचल और मगध दौरा से आठ लोकसभा सीटों पर साधा निशाना - PM Modi In Bihar