ETV Bharat / state

6 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन की टूटी नींद! होटलों में सेफ्टी जांच के लिए चलाया अभियान - FIRE IN PATNA

fire in patna hotel राजधानी पटना में गुरुवार को पटना जंक्शन गोलंबर स्थित पाल होटल और अमृत होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. लगभग 20 लोग झुलस गये थे. होटल में गैस सिलेंडर से खाना बनाने के दौरान आग लगी थी. बताया जाता है कि होटल में फायर सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा गया था. 6 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी. पढ़ें, विस्तार से.

जिला प्रशासन की टीम.
जिला प्रशासन की टीम.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 8:48 PM IST

पटना के होटलों में सेफ्टी जांच की गयी.

पटना: राजधानी पटना के स्टेशन गोलंबर स्थित गुरुवार को होटल पाल और होटल अमृत में भयानक आग लग गई थी. 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी तथा एसएसपी के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम ने पटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कई होटलों में फायर सेफ्टी को लेकर सघन जांच अभियान चलाया. अधिकारियों ने जांच में पाया कि कई होटलों में फायर सेफ्टी के मानकों का पालन नहीं किया गया है.

कई होटलों में हैं संकीर्ण सीढ़ियांः पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलीय खंडलेकर, लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नीलम देवी ने जांच अभियान में पाया कि ज्यादातर होटलों में फायर सेफ्टी के मानकों को ध्यान में नहीं रखा गया है. कई ऐसे होटल दिखे जिसमें सीढ़ियां काफी संकरी थी. जांच में जिन होटलों में गड़बड़ी पायी गयी है उन पर कार्रवाई के निर्देश सदर एसडीएम ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा.

जांच करती जिला प्रशासन की टीम.
जांच करती जिला प्रशासन की टीम.

"कई ऐसे होटल मिले हैं जिसमें 2021 के बाद फायर ऑडिट नहीं कराया गया है. कई होटलों में काफी संकीर्ण रास्ते बनाये गये हैं. कई होटलों में फायर सेफ्टी सिलेंडर भी नहीं था. इन तमाम होटलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं."- श्रीकांत कुंडली खांडेकर, सदर एसडीएम

गुरुवार को पटना में लगी थी आगः बता दें कि गुरुवार को राजधानी पटना के स्टेशन गोलंबर के पास पाल और अमृत होटल में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. होटल में निकलने की व्यवस्था नहीं थी, क्योंकि होटल के गेट पर ही खाना बनाया जाता था. जिस वजह से कई लोग होटल के अंदर ही फंस गए. देखते ही देखते होटल में आग फैल गयी. छह लोगों की मौत हो गयी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था.

जिला प्रशासन की टीम.
जिला प्रशासन की टीम.

होटल संचालक पर मामला दर्जः मिली जानकारी के अनुसार होटल पाल को 2021 में ही अग्निशमन विभाग के द्वारा कई निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन होटल प्रबंधन के द्वारा किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया गया. जिसके बाद इतनी बड़ी घटना हुई है. जिसको लेकर पटना के कोतवाली थाने में होटल पाल और होटल अमृत के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे - Saran School Van Fire

इसे भी पढ़ेंः पटना अगलगी मामले में पाल और अमृत होटल के मालिकों पर FIR, सामने आई हादसे की बड़ी लापरवाही - Fire In Patna Hotel

इसे भी पढ़ेंः बिहार के दरभंगा में दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौत, शादी समारोह में आतिशबाजी से लगी आग - Fire Broke Out In Darbhanga

इसे भी पढ़ेंः पटना के बिहटा में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से दुकान में रखा 10 लाख का सामान जलकर राख - Fire In Patna

पटना के होटलों में सेफ्टी जांच की गयी.

पटना: राजधानी पटना के स्टेशन गोलंबर स्थित गुरुवार को होटल पाल और होटल अमृत में भयानक आग लग गई थी. 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी तथा एसएसपी के निर्देश पर अधिकारियों की एक टीम ने पटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कई होटलों में फायर सेफ्टी को लेकर सघन जांच अभियान चलाया. अधिकारियों ने जांच में पाया कि कई होटलों में फायर सेफ्टी के मानकों का पालन नहीं किया गया है.

कई होटलों में हैं संकीर्ण सीढ़ियांः पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलीय खंडलेकर, लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद और अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी नीलम देवी ने जांच अभियान में पाया कि ज्यादातर होटलों में फायर सेफ्टी के मानकों को ध्यान में नहीं रखा गया है. कई ऐसे होटल दिखे जिसमें सीढ़ियां काफी संकरी थी. जांच में जिन होटलों में गड़बड़ी पायी गयी है उन पर कार्रवाई के निर्देश सदर एसडीएम ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा.

जांच करती जिला प्रशासन की टीम.
जांच करती जिला प्रशासन की टीम.

"कई ऐसे होटल मिले हैं जिसमें 2021 के बाद फायर ऑडिट नहीं कराया गया है. कई होटलों में काफी संकीर्ण रास्ते बनाये गये हैं. कई होटलों में फायर सेफ्टी सिलेंडर भी नहीं था. इन तमाम होटलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं."- श्रीकांत कुंडली खांडेकर, सदर एसडीएम

गुरुवार को पटना में लगी थी आगः बता दें कि गुरुवार को राजधानी पटना के स्टेशन गोलंबर के पास पाल और अमृत होटल में खाना बनाने के दौरान आग लग गई. होटल में निकलने की व्यवस्था नहीं थी, क्योंकि होटल के गेट पर ही खाना बनाया जाता था. जिस वजह से कई लोग होटल के अंदर ही फंस गए. देखते ही देखते होटल में आग फैल गयी. छह लोगों की मौत हो गयी. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था.

जिला प्रशासन की टीम.
जिला प्रशासन की टीम.

होटल संचालक पर मामला दर्जः मिली जानकारी के अनुसार होटल पाल को 2021 में ही अग्निशमन विभाग के द्वारा कई निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन होटल प्रबंधन के द्वारा किसी भी निर्देश का पालन नहीं किया गया. जिसके बाद इतनी बड़ी घटना हुई है. जिसको लेकर पटना के कोतवाली थाने में होटल पाल और होटल अमृत के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे - Saran School Van Fire

इसे भी पढ़ेंः पटना अगलगी मामले में पाल और अमृत होटल के मालिकों पर FIR, सामने आई हादसे की बड़ी लापरवाही - Fire In Patna Hotel

इसे भी पढ़ेंः बिहार के दरभंगा में दर्दनाक हादसा, 6 लोगों की मौत, शादी समारोह में आतिशबाजी से लगी आग - Fire Broke Out In Darbhanga

इसे भी पढ़ेंः पटना के बिहटा में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से दुकान में रखा 10 लाख का सामान जलकर राख - Fire In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.