ETV Bharat / state

शिवपुरी से इंदौर आया था पढ़ाई करने, बन गया सट्टेबाज, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - IPL betting in Indore - IPL BETTING IN INDORE

इंदौर क्राइम ब्रांच ने आनलाइन सट्टा संचालित करने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी में से एक छात्र है जो शिवपुरी से इंदौर पढ़ाई करने के लिए आया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. जल्द ही इससे जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

INDORE CRIME BRANCH ARRESTED BOOKIE
इंदौर क्राइम ब्रांच टीम ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 6:34 PM IST

इंदौर। इस समय सटोरियों का सट्टा बाजार गर्म है. जिले में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सटोरियों पर क्राइम ब्रांच लगातार निगाह गड़ाये हुए है. इसी के तहत शिवपुरी से पढ़ाई करने इंदौर आये एक छात्र और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मास्टर आईडी के माध्यम से आईपीएल में सट्टेबाजी को संचालित करता था. पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी की शिकायतें आ रही थीं. शिकायतों के आधार पर भवलपुरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है, जिसमें दो आरोपी विपिन और राहुल को हिरासत में लिया गया है, दोनों शिवपुरी के रहने वाले हैं. ये बेवसाइट से आईडी पासवर्ड बनाकर लिंक के माध्यम से आईडी पासवर्ड अपने क्लाइंट को देते थे. इनके मोबाइल में पांच आईडी पासवर्ड मिले हैं, जिसे आनलाइन माध्यम से बनाया गया है. इसकी सुपर आईडी शिवपुरी में किसी व्यक्ति के पास है, जबकि इनके पास मास्टर आईडी है. जिसके जरिये ये अपने क्लाइंट को लिंक भेजकर सट्टा संचालित करते थे.

ये भी पढ़े:

आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 8 गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद

हाईटेक गिरफ्तारी, ड्रोन की मदद से इंदौर पुलिस ने पकड़ा फरार आरोपी, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा

शिवपुरी से पढ़ाई करने इंदौर आया था

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इन पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इनमें से एक सट्टेबाज पढ़ाई करने के लिए शिवपुरी से यहां आया हुआ था. इनके मोबाइल से करोड़ो का ट्रांजेक्शन हुआ है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

इंदौर। इस समय सटोरियों का सट्टा बाजार गर्म है. जिले में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सटोरियों पर क्राइम ब्रांच लगातार निगाह गड़ाये हुए है. इसी के तहत शिवपुरी से पढ़ाई करने इंदौर आये एक छात्र और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मास्टर आईडी के माध्यम से आईपीएल में सट्टेबाजी को संचालित करता था. पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.

दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी की शिकायतें आ रही थीं. शिकायतों के आधार पर भवलपुरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है, जिसमें दो आरोपी विपिन और राहुल को हिरासत में लिया गया है, दोनों शिवपुरी के रहने वाले हैं. ये बेवसाइट से आईडी पासवर्ड बनाकर लिंक के माध्यम से आईडी पासवर्ड अपने क्लाइंट को देते थे. इनके मोबाइल में पांच आईडी पासवर्ड मिले हैं, जिसे आनलाइन माध्यम से बनाया गया है. इसकी सुपर आईडी शिवपुरी में किसी व्यक्ति के पास है, जबकि इनके पास मास्टर आईडी है. जिसके जरिये ये अपने क्लाइंट को लिंक भेजकर सट्टा संचालित करते थे.

ये भी पढ़े:

आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 8 गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद

हाईटेक गिरफ्तारी, ड्रोन की मदद से इंदौर पुलिस ने पकड़ा फरार आरोपी, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा

शिवपुरी से पढ़ाई करने इंदौर आया था

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इन पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इनमें से एक सट्टेबाज पढ़ाई करने के लिए शिवपुरी से यहां आया हुआ था. इनके मोबाइल से करोड़ो का ट्रांजेक्शन हुआ है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.