इंदौर। इस समय सटोरियों का सट्टा बाजार गर्म है. जिले में आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सटोरियों पर क्राइम ब्रांच लगातार निगाह गड़ाये हुए है. इसी के तहत शिवपुरी से पढ़ाई करने इंदौर आये एक छात्र और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मास्टर आईडी के माध्यम से आईपीएल में सट्टेबाजी को संचालित करता था. पकड़े गये आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं.
दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी की शिकायतें आ रही थीं. शिकायतों के आधार पर भवलपुरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है, जिसमें दो आरोपी विपिन और राहुल को हिरासत में लिया गया है, दोनों शिवपुरी के रहने वाले हैं. ये बेवसाइट से आईडी पासवर्ड बनाकर लिंक के माध्यम से आईडी पासवर्ड अपने क्लाइंट को देते थे. इनके मोबाइल में पांच आईडी पासवर्ड मिले हैं, जिसे आनलाइन माध्यम से बनाया गया है. इसकी सुपर आईडी शिवपुरी में किसी व्यक्ति के पास है, जबकि इनके पास मास्टर आईडी है. जिसके जरिये ये अपने क्लाइंट को लिंक भेजकर सट्टा संचालित करते थे.
ये भी पढ़े: |
शिवपुरी से पढ़ाई करने इंदौर आया था
पुलिस ने बताया कि फिलहाल इन पर गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इनमें से एक सट्टेबाज पढ़ाई करने के लिए शिवपुरी से यहां आया हुआ था. इनके मोबाइल से करोड़ो का ट्रांजेक्शन हुआ है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.