ETV Bharat / state

'भारत बंद' को शांतिपूर्ण सफल बनाने का आह्वान! बंद से पहले निकाली जाएगी मशाल जुलूस - Bharat Bandh on August 21

Bharat Bandh. पलामू में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति भारत बंद की तैयारी कर रही है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है. फिलहाल यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा है.

call-for-bharat-bandh-on-august-21-to-reduce-reservation-to-zero
भारत बंद को लेकर बैठक करते समिति के लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 8:08 PM IST

पलामू: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है. बंद का आह्वान देशभर के कई संगठनों ने किया है और इसका समर्थन दिया है. पलामू में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति भारत बंद की तैयारी कर रही है. रविवार को पलामू में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में भारत बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का आह्वान किया गया है.

इस दौरान कहा गया कि संघर्ष समिति सभी लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह करती है. भारत बंद से एक दिन पहले अनुसूचित जाति छात्रावास से विशाल जुलूस निकाला जाएगा और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. जुलूस पैदल मार्च निकालते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी. भारत बंद सुबह छह से रात के आठ बजे तक रहेगा.

अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने बताया कि बैठक में बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का निर्णय लिया गया है. इस बैठक में मशाल जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही साथ सभी तरह के कार्यक्रमों की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है. बता दें कि संघर्ष समिति झारखंड में चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य किए जाने को लेकर आंदोलन कर रही है. अब यह मामला हाई कोर्ट में चला गया है.

पलामू: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा की गई है. बंद का आह्वान देशभर के कई संगठनों ने किया है और इसका समर्थन दिया है. पलामू में अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति भारत बंद की तैयारी कर रही है. रविवार को पलामू में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं की एक बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में भारत बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का आह्वान किया गया है.

इस दौरान कहा गया कि संघर्ष समिति सभी लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह करती है. भारत बंद से एक दिन पहले अनुसूचित जाति छात्रावास से विशाल जुलूस निकाला जाएगा और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. जुलूस पैदल मार्च निकालते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी. भारत बंद सुबह छह से रात के आठ बजे तक रहेगा.

अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संदीप पासवान ने बताया कि बैठक में बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने का निर्णय लिया गया है. इस बैठक में मशाल जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया है. साथ ही साथ सभी तरह के कार्यक्रमों की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है. बता दें कि संघर्ष समिति झारखंड में चौकीदार बहाली में अनुसूचित जाति के आरक्षण को शून्य किए जाने को लेकर आंदोलन कर रही है. अब यह मामला हाई कोर्ट में चला गया है.

ये भी पढ़ें: एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर का विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद का एलान

ये भी पढ़ें: अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर लगाया दलित विरोधी होने का आरोप, बोले- इस सरकार ने आरक्षण को किया शून्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.