ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश खन्ना नीतीश के NDA में शामिल होने पर बोले, राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते रहते हैं - उन्नाव सांसद साक्षी महाराज

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Cabinet Minister Suresh Khanna) आज उन्नाव सांसद साक्षी महाराज (Unnao MP Sakshi Maharaj) के यहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते रहते हैं. 2024 (Modi government in 2024) में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 9:27 PM IST

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्नाव: उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री सुरेश खन्ना रविवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज के निवास जनपद पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार के BJP में शामिल होने पर सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आज NDA का दामन थामा है. नीतीश के आने से NDA गठबंधन को मजबूती मिलेगी. BJP नेतृत्व नीतीश के फैसले का स्वागत करता है, हम इतना ही कहेंगे. वहीं, सुरेश खन्ना ने एक सवाल पर अलग अंदाज में कहा कि राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते हैं. सुरेश खन्ना ने 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा किया.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आज भाजपा कार्यालय उन्नाव में पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को 2024 में जीत का गुरु मंत्र दिया. वहीं, बैठक खत्म करने के बाद देर शाम कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का हौसला भरा.

मीडिया से बातचीत में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूरा देश राममय हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनने जा रही है. BJP लगातार चुनाव मोड में रहती है. हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं. वही, मंत्री सुरेश खन्ना ने ज्ञानवापी पर कहा कि काशी मथुरा सरकार के एजेंडे में हैं. वहीं, कांग्रेस को अखिलेश यादव द्वारा यूपी में 11 सीटे देने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव 11 दें या ना दें, इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिस दिन काउंटिंग होगी, देख लीजिएगा ढूंढना पड़ेगा कि कौन जीता है? पूरी सीट एनडीए और बीजेपी जीतेगी.

इसे भी पढ़े-रामभद्राचार्य ने नीतीश को बताया पलटूराम, बोले- जब विभीषण राम की शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार क्यों नहीं

नीतीश कुमार के बीजेपी का दामन थामने पर उन्होंने कहा कि हम उनके इस कदम का स्वागत करते हैं. उनके इस कदम से निश्चित रूप से एनडीए की सीटें बढ़ेंगी. राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते रहते हैं. नीतीश कुमार ने आज एनडीए का दामन थामा है, हम इसका स्वागत करते हैं. भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. यहां एक चुनाव समाप्त होने के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है. हमारी कैडर बेस पार्टी है और सभी कार्यकर्ता पूरे मन, वचन और कर्म से इस बात के लिए तैयार हैं कि कोई भी सामने हो, कमल का फूल ही खिलेगा.

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज पूरे देश में जो माहौल बना है कि एक बार फिर से मोदी सरकार. मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. यह पूरे देश की कामन बात है और उसी की वजह से बहुत से फैसले आज ही हुए हैं. यह फैसले आगामी राजनीति को प्रभावित करेंगे और हमारी लोकसभा की सीटों में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़े-नीतीश कुमार के इस्तीफे से लालू यादव दुखी, तेजस्वी की चिंता; शिवपाल यादव ने की अपील

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्नाव: उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री सुरेश खन्ना रविवार को भाजपा सांसद साक्षी महाराज के निवास जनपद पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार के BJP में शामिल होने पर सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आज NDA का दामन थामा है. नीतीश के आने से NDA गठबंधन को मजबूती मिलेगी. BJP नेतृत्व नीतीश के फैसले का स्वागत करता है, हम इतना ही कहेंगे. वहीं, सुरेश खन्ना ने एक सवाल पर अलग अंदाज में कहा कि राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते हैं. सुरेश खन्ना ने 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा किया.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आज भाजपा कार्यालय उन्नाव में पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को 2024 में जीत का गुरु मंत्र दिया. वहीं, बैठक खत्म करने के बाद देर शाम कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे. इसके बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का हौसला भरा.

मीडिया से बातचीत में मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पूरा देश राममय हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनने जा रही है. BJP लगातार चुनाव मोड में रहती है. हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं. वही, मंत्री सुरेश खन्ना ने ज्ञानवापी पर कहा कि काशी मथुरा सरकार के एजेंडे में हैं. वहीं, कांग्रेस को अखिलेश यादव द्वारा यूपी में 11 सीटे देने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव 11 दें या ना दें, इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. जिस दिन काउंटिंग होगी, देख लीजिएगा ढूंढना पड़ेगा कि कौन जीता है? पूरी सीट एनडीए और बीजेपी जीतेगी.

इसे भी पढ़े-रामभद्राचार्य ने नीतीश को बताया पलटूराम, बोले- जब विभीषण राम की शरण में आ सकता है तो नीतीश कुमार क्यों नहीं

नीतीश कुमार के बीजेपी का दामन थामने पर उन्होंने कहा कि हम उनके इस कदम का स्वागत करते हैं. उनके इस कदम से निश्चित रूप से एनडीए की सीटें बढ़ेंगी. राजनीति में बड़े-बड़े समझौते होते रहते हैं. नीतीश कुमार ने आज एनडीए का दामन थामा है, हम इसका स्वागत करते हैं. भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. यहां एक चुनाव समाप्त होने के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू हो जाती है. हमारी कैडर बेस पार्टी है और सभी कार्यकर्ता पूरे मन, वचन और कर्म से इस बात के लिए तैयार हैं कि कोई भी सामने हो, कमल का फूल ही खिलेगा.

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज पूरे देश में जो माहौल बना है कि एक बार फिर से मोदी सरकार. मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. यह पूरे देश की कामन बात है और उसी की वजह से बहुत से फैसले आज ही हुए हैं. यह फैसले आगामी राजनीति को प्रभावित करेंगे और हमारी लोकसभा की सीटों में भी इजाफा होगा.

यह भी पढ़े-नीतीश कुमार के इस्तीफे से लालू यादव दुखी, तेजस्वी की चिंता; शिवपाल यादव ने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.