जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण और शहरी ओलंपिक में आपको क्या दिया ?. राठौड़ ने कहा कि "200 करोड़ रुपए खर्च हुए, लेकिन खिलाड़ियों को मिला क्या ?, सिर्फ एक टी शर्ट."
हम राजनीति में देने आए हैं कुछ लेने नहीं : जोधपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल जारी रहेंगे या नहीं इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि "इन ओलंपिक खेलों ने आपको क्या दिया ?. 200 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए, लेकिन मिली सिर्फ टी शर्ट. किसी खिलाड़ी का कोई सिलेक्शन आगे नहीं हुआ. जो सर्टिफिकेट मिले हैं, वह भी किसी काम के नहीं हैं. कोई स्टेडियम तैयार नहीं हुआ." राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हम राजनीति में देने आए हैं कुछ लेने नहीं आए हैं
नियमों को ताक पर रखकर किया काम : राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में हम लक्ष्य रखकर इन्वेस्ट को लेकर काम कर रहे हैं. अब राजस्थान में वीआईपी इन्वेस्टर होगा. सरकार उद्योगों को सहूलियत देने का काम करेगी. हमारा लक्ष्य उद्योगों के बेसिक जरूरतों को पूरा कर 2047 तक विकसित भारत बनाना है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि "पिछली सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए काम किया. पैसों को लूटने का काम किया. सरकार ने अपने अंतिम छह माह में सभी नियमों को ताक पर रखकर काम किया, उसकी समीक्षा की जा रही है."