हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषि कुल में आयोजित विकसित भारत संकल्प मेगा प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने आगामी बजट सत्र पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह जनता का बजट होगा. इस बार का बजट पिछले सभी बजटों से बड़ा होगा. वहीं, मंत्री अग्रवाल ने किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
खास होगा इस बार का बजट: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड बजट सत्र आगामी 26 फरवरी से शुरू हो रहा है. जो आगामी 1 मार्च तक चलेगा. सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड वासियों के लिए एक अच्छा बजट पेश करें. इस बजट को लेकर प्रदेशवासियों से सुझाव मांगे गए थे. जिन पर विचार भी किया गया. इस बार का बजट पिछले सालों से बजटों से बड़े आकार का होगा. जो प्रदेशवासियों के हित में होगा.
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पिछली बार 77 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था. इसके अलावा 11 हजार करोड़ रुपए का सप्लीमेंट्री बजट भी लाया गया, लेकिन इस बार का बजट कई मायनों में खास होने वाला है. इसके अलावा उन्होंने सरकार का फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प GYAN पर भी रहेगा. जिसके तहत G से गरीबी, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारी इन सबको ध्यान में रखकर ही बजट को रखा जाएगा.
किसान आंदोलन पर क्या बोले प्रेमचंद अग्रवाल? वहीं, किसान आंदोलन पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह के काम मोदी सरकार ने किसानों के लिए किए हैं, आज तक किसी ने भी नहीं किए. चुनाव से पहले इस तरह के आंदोलन करना ठीक नहीं है. सरकार भी बातचीत करने को तैयार है. ऐसे में धैर्य रखने की जरूरत है. किसानों को धैर्य रखना चाहिए और सरकार से वार्तालाप करनी चाहिए. यह सरकार किसानों की हितकारी है.
ये भी पढ़ें-