ETV Bharat / state

देहरादून कार दुर्घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे ठीक, लेकिन रिकॉर्ड नहीं हो पाया हादसा, मंत्री अग्रवाल ने कही ये बात - DEHRADUN CAR ACCIDENT

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर कैमरे मिले चालू, लेकिन फुटेज नहीं हो पाए रिकॉर्ड, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया ये हवाला

Dehradun Road Accident CCTV Footage
इनोवा कार हादसा सीटीवीटी फुटेज (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 8:30 PM IST

देहरादून: ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि तमाम सीसीटीवी कैमरे से लैस इस चौक पर हादसे का फुटेज कैद नहीं हुआ. जिसके चलते अभी तक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आ पाया. जिससे पता लगाया जा सके कि हादसे की वजह क्या थी और किसकी लापरवाही से जानें गई? इसी कड़ी में मामले को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर नाराजगी जताई. साथ ही सख्त लहजे में कहा कि कैमरे लगे हैं तो वो काम भी करने चाहिए.

बता दें कि बीती 12 नवंबर की अल सुबह करीब 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे में 6 युवक-युवतियों की जान चली थी. इस हादसे में कार कंटेनर से टकरा गई थी. जिसके चलते एक ही झटके में 6 जिंदगियां खत्म हो गई. इस हादसे पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दुख जताया है. साथ ही स्मार्ट सिटी के कैमरे में हादसे की फुटेज उपलब्ध न होने पर अधिकारियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारियों से शहर में लगे सभी कैमरों की जानकारी ली.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

क्या दिखाने के लिए लगाए गए कैमरे? मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यदि स्मार्ट सिटी ने कैमरे लगाए हैं तो वो चालू अवस्था में भी होने चाहिए. जिस मकसद के लिए कैमरे लगाए गए हैं, वो मकसद भी पूरा होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केवल लोगों को दिखाने के लिए कैमरे नहीं लगाए गए हैं. शहर में और भी कई तरह की घटनाएं हो सकती है. इस तरह का संदेश आमद में नहीं जाना चाहिए कि कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है.

Dehradun Road Accident
देहरादून कार हादसा (फोटो- ETV Bharat)

सीसीटीवी न चलने के गिनाए गए कारण: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने ओएनजीसी चौक पर हुई कार हादसे का फुटेज सीसीटीवी में कैद न होने के कई कारण गिनाए. अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर कैमरे इसलिए नहीं चल पाते हैं, क्योंकि सड़कों पर बिजली और पानी के काम होते रहते हैं. जिसके चलते तारें काट दी जाती है. हालांकि, ओएनजीसी चौक पर ऐसी कोई स्थिति नहीं थी.

दुर्घटनास्थल पर कैमरे ठीक, हादसा नहीं हो पाया रिकॉर्ड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ओएनजीसी चौक पर सीसीटीवी कैमरे भी ओएनजीसी चौक पर बिल्कुल ठीक है. यानी की घटना की रात कैमरे चल रहे थे, लेकिन उसमें घटना का वीडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए साइबर हमले के चलते कैमरे रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर में भी समस्या आ गई थी. यही वजह है कि घटना की रात के कुछ वीडियो तो उपलब्ध हैं, लेकिन जिस समय घटना हुई, वो वीडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: ओएनजीसी चौक पर इनोवा कार हादसे में 6 लोगों की जान चली गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि तमाम सीसीटीवी कैमरे से लैस इस चौक पर हादसे का फुटेज कैद नहीं हुआ. जिसके चलते अभी तक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आ पाया. जिससे पता लगाया जा सके कि हादसे की वजह क्या थी और किसकी लापरवाही से जानें गई? इसी कड़ी में मामले को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर नाराजगी जताई. साथ ही सख्त लहजे में कहा कि कैमरे लगे हैं तो वो काम भी करने चाहिए.

बता दें कि बीती 12 नवंबर की अल सुबह करीब 1.30 बजे देहरादून के ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे में 6 युवक-युवतियों की जान चली थी. इस हादसे में कार कंटेनर से टकरा गई थी. जिसके चलते एक ही झटके में 6 जिंदगियां खत्म हो गई. इस हादसे पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दुख जताया है. साथ ही स्मार्ट सिटी के कैमरे में हादसे की फुटेज उपलब्ध न होने पर अधिकारियों पर नाराजगी जताई. उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारियों से शहर में लगे सभी कैमरों की जानकारी ली.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान (वीडियो- ETV Bharat)

क्या दिखाने के लिए लगाए गए कैमरे? मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यदि स्मार्ट सिटी ने कैमरे लगाए हैं तो वो चालू अवस्था में भी होने चाहिए. जिस मकसद के लिए कैमरे लगाए गए हैं, वो मकसद भी पूरा होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केवल लोगों को दिखाने के लिए कैमरे नहीं लगाए गए हैं. शहर में और भी कई तरह की घटनाएं हो सकती है. इस तरह का संदेश आमद में नहीं जाना चाहिए कि कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन रिकॉर्डिंग नहीं हो रही है.

Dehradun Road Accident
देहरादून कार हादसा (फोटो- ETV Bharat)

सीसीटीवी न चलने के गिनाए गए कारण: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने ओएनजीसी चौक पर हुई कार हादसे का फुटेज सीसीटीवी में कैद न होने के कई कारण गिनाए. अधिकारियों ने बताया कि कई जगहों पर कैमरे इसलिए नहीं चल पाते हैं, क्योंकि सड़कों पर बिजली और पानी के काम होते रहते हैं. जिसके चलते तारें काट दी जाती है. हालांकि, ओएनजीसी चौक पर ऐसी कोई स्थिति नहीं थी.

दुर्घटनास्थल पर कैमरे ठीक, हादसा नहीं हो पाया रिकॉर्ड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ओएनजीसी चौक पर सीसीटीवी कैमरे भी ओएनजीसी चौक पर बिल्कुल ठीक है. यानी की घटना की रात कैमरे चल रहे थे, लेकिन उसमें घटना का वीडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए साइबर हमले के चलते कैमरे रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर में भी समस्या आ गई थी. यही वजह है कि घटना की रात के कुछ वीडियो तो उपलब्ध हैं, लेकिन जिस समय घटना हुई, वो वीडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.