जबलपुर। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को बनाया गया है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा कंगना पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. इससे बीजेपी नेताओं में रोष है. जबलपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है "इन्हीं हरकतों के कारण कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है. कांग्रेस नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए. पीएम मोदी नारी सशक्तिरण के लिए काम कर रहे हैं."
इस बार एमपी की सभी 29 सीटें बीजेपी जीतेगी
प्रहलाद पटेल का कहना है "प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी 29 सीटें जीतेगी. पिछले चुनाव में हम केवल छिंदवाड़ा की एक सीट नहीं जीत पाए थे और इस बार हमारा लक्ष्य है कि वह लोकसभा सीट भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी में लगातार कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जो कांग्रेस में रहकर जय श्री राम बोलने में असहज महसूस कर रहे थे, वे लोग भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं."
बीजेपी का हरेक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित
प्रहलाद पटेल का कहना है "भले ही भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस के नेता आ रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारी पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं का सम्मान कम होगा. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरा समर्पित है." बता दें कि प्रहलाद पटेल जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे. प्रहलाद पटेल का कहना है कि इलेक्टरल बॉन्ड कोई मुद्दा नहीं है. केवल कांग्रेस मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.