ETV Bharat / state

'मैं कोई फाइल नहीं निकाल रहा, इस्तीफे के फैसले पर कायम हूं' : किरोड़ी लाल मीणा - Kirodi Lal Meena Resignation - KIRODI LAL MEENA RESIGNATION

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर फिर से नया मोड़ आ गया. एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक में शामिल होने वाले किरोड़ी लाल ने सोमवार भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर दोहराया कि वो नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और अपने इस्तीफे के फैसले पर कायम हैं.

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 2:26 PM IST

जयपुर : भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है. रविवार को कैबिनेट की बैठक में किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए तो यह माना गया कि अब मीणा की नाराज की खत्म हो गई है. साथ ही वह अपने इस्तीफे के फैसले से यू टर्न ले चुके हैं, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर साफ किया कि वह अपने इस्तीफे के फैसले पर कायम हैं. चुनाव में जो हार हुई उसके बाद नैतिकता के आधार पर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. अब उसे इस्तीफे को वापस लेने की उनकी कोई मंशा नहीं है. किसी तरह की कोई सरकारी फाइल नहीं निकाल रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक बार फिर आग्रह किया कि वह उनके इस्तीफा को स्वीकार करें.

नैतिकता के आधार पर मंत्री पद छोड़ा : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह कैबिनेट की बैठक में एक विधायक के तौर पर उपस्थित हुए थे. उसमें उन्हें अपनी कुछ बात रखनी थी, वह मुख्यमंत्री के समक्ष रख दी है, लेकिन जहां तक बात बैठक में मंत्री के तौर पर शामिल होने की तो वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वो पूर्व में अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को दे चुके हैं और अपने इस्तीफे के फैसले पर अभी भी कायम हैं. नैतिकता के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक बार फिर आग्रह करते हैं कि वह इस्तीफा स्वीकार करें.

इस्तीफे के फैसले पर कायम हूं' : किरोड़ी लाल मीणा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं. किरोड़ी का छलका दर्द, बोले- मंत्री बनने के बाद शिखंडी बन गया, पद का मोह नहीं, किसी के सामने सिर नहीं झुकाऊंगा

उन्होंने कहा कि 'मैं किसी तरह की कोई फाइल नहीं निकल रहा हूं, कोई अगर कहता हर कि मैं सरकारी फाइलों पर साइन कर रहा हूं, तो वो गलत कह रहे हैं. हां आपदा के वक्त अति आवश्यक जो फाइल निकाल ली थी, वह नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए निकाली है, लेकिन मैं मंत्री के रूप में कार्य नहीं कर रहा हूं. किसी तरह की कोई सरकारी फाइल नहीं निकाल रहा हूं.'

मीणा मंत्री का काम कर रहे हैं : बता दें कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों से यह स्वीकार किया कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मीणा के इस्तीफे के बीच प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि मीणा मंत्री हैं और वे मंत्री की हैसियत से विभाग का काम कर रहे हैं. फाइल भी निकाल रहे हैं.

पढे़ं. किरोड़ी मीणा की नाराजगी पर बोले मदन राठौड़, कहा- वो हर दिन मंत्री की हैसियत से निपटा रहे हैं फाइलें

SI भर्ती रद्द हो : किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर SI भर्ती परीक्षा रद्द करने के सवाल पर कहा कि उनकी व्यक्तिगत मंशा है SI भर्ती रद्द होनी चाहिए. जांच एजेंसी को काफी सबूत मिल चुके हैं कि किस तरह से पेपर लीक हुआ, इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस भर्ती को रद्द किया जाना चाहिए. इसके साथ मीणा ने आरपीएससी में भ्रष्टाचार को लेकर RAS भर्ती का मामला उठाया. मीणा ने कहा कि RAS टॉपर को यह नहीं पता तेजाजी का जन्म कहां हुआ, सबूतों के साथ शिकायत मुख्यमंत्री तक भेज दी, आशा है कि सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कराएगी.

जयपुर : भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे को लेकर हर दिन नया मोड़ सामने आ रहा है. रविवार को कैबिनेट की बैठक में किरोड़ी लाल मीणा शामिल हुए तो यह माना गया कि अब मीणा की नाराज की खत्म हो गई है. साथ ही वह अपने इस्तीफे के फैसले से यू टर्न ले चुके हैं, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर साफ किया कि वह अपने इस्तीफे के फैसले पर कायम हैं. चुनाव में जो हार हुई उसके बाद नैतिकता के आधार पर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. अब उसे इस्तीफे को वापस लेने की उनकी कोई मंशा नहीं है. किसी तरह की कोई सरकारी फाइल नहीं निकाल रहा हूं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक बार फिर आग्रह किया कि वह उनके इस्तीफा को स्वीकार करें.

नैतिकता के आधार पर मंत्री पद छोड़ा : किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह कैबिनेट की बैठक में एक विधायक के तौर पर उपस्थित हुए थे. उसमें उन्हें अपनी कुछ बात रखनी थी, वह मुख्यमंत्री के समक्ष रख दी है, लेकिन जहां तक बात बैठक में मंत्री के तौर पर शामिल होने की तो वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वो पूर्व में अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को दे चुके हैं और अपने इस्तीफे के फैसले पर अभी भी कायम हैं. नैतिकता के आधार पर उन्होंने इस्तीफा दिया है, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक बार फिर आग्रह करते हैं कि वह इस्तीफा स्वीकार करें.

इस्तीफे के फैसले पर कायम हूं' : किरोड़ी लाल मीणा (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढे़ं. किरोड़ी का छलका दर्द, बोले- मंत्री बनने के बाद शिखंडी बन गया, पद का मोह नहीं, किसी के सामने सिर नहीं झुकाऊंगा

उन्होंने कहा कि 'मैं किसी तरह की कोई फाइल नहीं निकल रहा हूं, कोई अगर कहता हर कि मैं सरकारी फाइलों पर साइन कर रहा हूं, तो वो गलत कह रहे हैं. हां आपदा के वक्त अति आवश्यक जो फाइल निकाल ली थी, वह नैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए निकाली है, लेकिन मैं मंत्री के रूप में कार्य नहीं कर रहा हूं. किसी तरह की कोई सरकारी फाइल नहीं निकाल रहा हूं.'

मीणा मंत्री का काम कर रहे हैं : बता दें कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों से यह स्वीकार किया कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मीणा के इस्तीफे के बीच प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि मीणा मंत्री हैं और वे मंत्री की हैसियत से विभाग का काम कर रहे हैं. फाइल भी निकाल रहे हैं.

पढे़ं. किरोड़ी मीणा की नाराजगी पर बोले मदन राठौड़, कहा- वो हर दिन मंत्री की हैसियत से निपटा रहे हैं फाइलें

SI भर्ती रद्द हो : किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर SI भर्ती परीक्षा रद्द करने के सवाल पर कहा कि उनकी व्यक्तिगत मंशा है SI भर्ती रद्द होनी चाहिए. जांच एजेंसी को काफी सबूत मिल चुके हैं कि किस तरह से पेपर लीक हुआ, इसलिए युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस भर्ती को रद्द किया जाना चाहिए. इसके साथ मीणा ने आरपीएससी में भ्रष्टाचार को लेकर RAS भर्ती का मामला उठाया. मीणा ने कहा कि RAS टॉपर को यह नहीं पता तेजाजी का जन्म कहां हुआ, सबूतों के साथ शिकायत मुख्यमंत्री तक भेज दी, आशा है कि सरकार इसकी निष्पक्ष जांच कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.