मसूरी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. जिसके बाद सभी सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. स्ट्रांग रूम में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं द्वारा प्रतिभाग करने पर उनका आभार जताया. साथ ही भारी मतों से जीत दर्ज करने का दावा किया.
गणेश जोशी बोले बीजेपी के जीत रहे सभी प्रत्याशी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. मसूरी विधानसभा में 54 प्रतिशत मतदान हुआ है और इस बार टिहरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी पहले के मुकाबले भारी अंतर से जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि 4 जून को आने वाले परिणाम में विपक्ष को दिखाई दे जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी कहां खड़ी है, जबकि 'इंडिया गठबंधन' को भारी हार का सामना करना पड़ेगा.
पूरा देश मोदी और राममय हुआ: गणेश जोशी ने कहा कि पूरा देश मोदी और राममय है. देश का नौजवान, बुजुर्ग, सैनिक और मातृ शक्ति पीएम मोदी की ओर देख रही है. सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश का भविष्य सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में पिछले 10 सालों में मोदी सरकार द्वारा, जो फैसले लिए गए हैं, वह ऐतिहासिक हैं और उसी का लाभ भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा के चुनाव में मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-