ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विधानसभा में 7 गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार, गिनाये ये कारण - boycotted elections - BOYCOTTED ELECTIONS

7 villages boycotted elections, Cabinet Minister Ganesh Joshi कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विधानसभा में 7 गांवों ने चुनाव बहिष्कार किया. इन गांवों ने मूलभूत सुविधाओं के न होने के कारण चुनाव बहिष्कार किया.

Etv Bharat
7 गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 6:48 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक उत्तराखंड में 53.56 फीसदी मतदान हुआ. इस बीच आज कई क्षेत्रों में वोटर्स ने चुनाव का बहिष्कार किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विधानसभा क्षेत्र में 7 गांव ने चुनाव बहिष्कार किया.

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोटीदार कपलानी में करीब सात गांव ने चुनाव का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा उनके क्षेत्र में काफी लंबे समय से रोड निर्माण की मांग की जा रही है, मगर वन विभाग द्वारा रोड निर्माण की अनुमति न दिए जाने के कारण गांव की रोड नहीं बन पा रही है. जिस वजह से लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा गांव से लगातार पलायन हो रहा है. कई लोग अपना गांव सड़क न होने के कारण छोड़कर चले गए हैं. वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे लोगों में भारी आक्रोश है.

ग्रामीणों ने कहा आज लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान किया जाना था, मगर कई लोगों ने मतदान नहीं किया. ग्राम प्रधान अमर देव भट्ट ने बताया ग्राम पंचायत मोटी धार कपलानी ग्राम पंचायत मोटी धार कपलानी में करीब 7 गांव आते हैं. जिसमें सैकड़ों लोग निवास करते हैं. क्षेत्र में सड़क न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा मसराना से मोटीेदार तक 5 किलोमीटर की रोड पूर्व में प्रस्तावित है. जिसको लेकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण के लिए वन विभाग को भेजा गया है, परंतु वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है. जिस वजह से रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी इस संबंध में बैठक बुलाकर वन विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए.

पढे़ं- उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान, वोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट

मसूरी: उत्तराखंड में आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक उत्तराखंड में 53.56 फीसदी मतदान हुआ. इस बीच आज कई क्षेत्रों में वोटर्स ने चुनाव का बहिष्कार किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विधानसभा क्षेत्र में 7 गांव ने चुनाव बहिष्कार किया.

मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोटीदार कपलानी में करीब सात गांव ने चुनाव का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा उनके क्षेत्र में काफी लंबे समय से रोड निर्माण की मांग की जा रही है, मगर वन विभाग द्वारा रोड निर्माण की अनुमति न दिए जाने के कारण गांव की रोड नहीं बन पा रही है. जिस वजह से लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा गांव से लगातार पलायन हो रहा है. कई लोग अपना गांव सड़क न होने के कारण छोड़कर चले गए हैं. वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इससे लोगों में भारी आक्रोश है.

ग्रामीणों ने कहा आज लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान किया जाना था, मगर कई लोगों ने मतदान नहीं किया. ग्राम प्रधान अमर देव भट्ट ने बताया ग्राम पंचायत मोटी धार कपलानी ग्राम पंचायत मोटी धार कपलानी में करीब 7 गांव आते हैं. जिसमें सैकड़ों लोग निवास करते हैं. क्षेत्र में सड़क न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा मसराना से मोटीेदार तक 5 किलोमीटर की रोड पूर्व में प्रस्तावित है. जिसको लेकर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण के लिए वन विभाग को भेजा गया है, परंतु वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है. जिस वजह से रोड का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी इस संबंध में बैठक बुलाकर वन विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए.

पढे़ं- उत्तराखंड में पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान, वोटिंग का समय पूरा, लाइनों में लगे वोटर्स डाल सकेंगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.