मसूरी: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राधा कृष्ण मंदिर को 6 एसी यानी एयर कंडीशनर और क्यारकुली भट्टा गांव की महिला समूह को 10 सिलाई मशीन सौंपे. इस दौरान मंत्री जोशी अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए. जोशी ने कहा कि उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है, वो चाहते हैं कि वो अपना जन्मदिन गरीब लोगों के साथ मनाकर उन्हें विभिन्न माध्यम से मदद कर सकें.
-
मसूरी विधानसभा के मसूरी मंडल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज मसूरी स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों की बहनों को सिलाई मशीन तथा मसूरी के श्रीराधाकृष्ण मंदिर में… pic.twitter.com/LQC1CdMKwg
">मसूरी विधानसभा के मसूरी मंडल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज मसूरी स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) January 27, 2024
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों की बहनों को सिलाई मशीन तथा मसूरी के श्रीराधाकृष्ण मंदिर में… pic.twitter.com/LQC1CdMKwgमसूरी विधानसभा के मसूरी मंडल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज मसूरी स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) January 27, 2024
इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों की बहनों को सिलाई मशीन तथा मसूरी के श्रीराधाकृष्ण मंदिर में… pic.twitter.com/LQC1CdMKwg
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर के सभागार के लिए 6 एसी दिए गए हैं. जिससे यहां पर गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी समेत अन्य समारोह में गर्मी के समय में परेशानी नहीं होगी. वहीं, महिला समूह की बहनों को सिलाई मशीन दी गई है. ताकि, वो आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कि वो अपने अतीत को नहीं भूलते हैं. उन्होंने गरीबी बहुत नजदीक से देखी है. कई बात खाली पेट भी सोए हैं तो टपकता हुआ मकान भी देखा है.
आज जनता के आशीर्वाद से वो विधायक और मंत्री बने हैं. ऐसे में उनकी कोशिश रहती है वो हर समय लोगों की सेवा करते रहें. वहीं, दर्जा मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि साल 2024 बीजेपी का है. बीजेपी का कार्यकर्ता हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेता है. इस वक्त पूरा देश मोदीमय हो रखा है. हाल ही में अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया है. जिसके बाद पूरा देश के लोगों में भारी उमंग और उत्साह है. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें-